क्या कहते हैं पंडित प्रदीप मिश्रा (Kismat Badalne Ke Liye Kya Karen)
पंडित प्रदीप मिश्रा के अनुसार भाग्य भगवान शिव ही बदल सकते हैं। अपने भीतर कभी भी ये दुख मत उत्पन्न करो, हे भगवान मेरा समय कब बदलेगा। किसी को हाथ दिखाया, किसी को पत्रिका दिखाया, किसी से पूछा किस रत्न, माणिक्य से हमारा समय बदलेगा। किसी से पूछा हमारा भाग्य कैसा रहेगा, हम दुखी हैं।शिव महापुराण की कथा के अनुसार अपना हाथ किसी को दिखाने से अच्छा है, अपने हाथ में एक लोटा जल लो और शंकरजी को चढ़ाकर अपना हाथ उन्हीं को पकड़ा दो। भाग्य बदल जाएगा।