scriptWhatsapp पर आए डिजिटल वेडिंग कार्ड तो सावधान? एक क्लिक और खाता हो जाएगा साफ | cyber fraud through APK file of digital wedding invitation | Patrika News
रतलाम

Whatsapp पर आए डिजिटल वेडिंग कार्ड तो सावधान? एक क्लिक और खाता हो जाएगा साफ

APK file of digital wedding invitation: अगर आपको भी किसी अनजान नंबर से एपीके फाइल में डिजिटल वेडिंग इनविटेशन कार्ड मिलता है तो सावधान हो जाएं। जालसाज अब नई चाल से आपकी मेहनत की कमाई हड़पने की कोशिश कर रहे हैं।

रतलामApr 27, 2025 / 02:52 pm

Akash Dewani

cyber fraud through APK file of digital wedding invitation
digital wedding invitation: शादियों का सीजन चल रहा है और डिजिटल निमंत्रण भेजने का चलन भी जोरों पर हैं, इसका लाभ अब साइबर ठग उठा रहे हैं। यदि आपको भी किसी अनजान नंबर से शादी के आमंत्रण का डिजिटल कार्ड (digital wedding invitation) एपीके फाइल में आए तो सावधान हो जाए। आप भी साइबर ठगी या डिजिटल अरेस्ट होने का शिकार हो सकते हैं।
एपीके फाइल (APK file) मोबाइल फोन में डाउनलोड होने के बाद आपकी सारी निजी जानकारी साइबर ठगों तक पहुंच जाती है। इसका फायदा उठाकर वह आपका बैंक अकाउंट साफ कर देते हैं या आपको डिजिटल अरेस्ट कर मोटी रकम ऐंठ लेते हैं। अब रतलाम पुलिस ने लोगों को एडवाइजरी जारी कर इस तरह के मोबाइल एप्लीकेशन से बचने की सलाह दी है।
यह भी पढ़े – ‘1500 दो, खून लो’, जिला अस्पताल के फर्जी ब्लड डोनरों का भांडाफोड़

साइबर सेल ने जारी की एडवाइजरी

साइबर क्राइम के नए तरीकों की शिकायतें मिलने पर साइबर सेल रतलाम टीम ने एडवाइजरी जारी की है। आम लोगों को ठगने के लिए साइबर ठगों ने नए-नए तरीके अपना लिए हैं। ऐसे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से साइबर फ्रॉड के तरीके और उनसे बचने के उपाय के बारे में एडवाइजरी जारी की है।
वर्तमान में साइबर फ्रॉड का जो तरीका साइबर अपराधियों द्वारा अपनाया जा रहा है उसमें साइबर अपराधी एपीके या ईएक्सई फाइल भेजकर आम लोगों के साथ अलग-अलग तरह से धोखाधड़ी कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार इस तरह की एपीके फाइल किसी अनजान वेबसाइट या फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिखाई देने वाले विज्ञापन से डाउनलोड कर लेते हैं, जिससे बचना जरूरी है।
यह भी पढ़े – टारगेट पर है ‘चारधाम यात्रा’ ! सरकार ने जारी किया अलर्ट

सिक्योरिटी रखें ऑन

एसपी अमित कुमार ने बताया कि हैकर्स सोशल मीडिया के माध्यम से भी पीएम किसान योजना, पीएम आवास योजना या कोई शादी के आमंत्रण कार्ड के नाम से एपीके फाइल भेजते हैं। जिसे डाउनलोड करते ही आपका मोबाइल फोन हैकर्स के नियंत्रण में चला जाता है। कई मामलों में हैकर्स हमारे सोशल मीडिया के किसी खाते को हैक करके भी कॉन्टेस्ट लिस्ट या ग्रुप में परिचित के नंबर से एपीके फाइल शादी के कार्ड या पीएम आवास योजना के नाम से भेज रहे है।
लोग परिचित के वॉट्सएप नंबर से आई एपीके फाइल पर विश्वास करके ओपन कर लेते हैं। इससे बचने के लिए अनजान नंबर और परिचित के नंबर से आई हुई एपीके फाइल डाउनलोड नहीं करें। अपने सोशल मीडिया अकाउंट में टू स्टेप वेरिफिकेशन सिक्योरिटी हमेशा ऑन रखें।

हेल्पलाइन नंबर पर तुरंत करें शिकायत

सायबर सेल के अनुसार किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो जाने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें या अपने नजदीकी पुलिस थाने या साइबर सेल पर भी संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही अपने बैंक से भी संपर्क कर बैंक अकाउंट को फ्रीज करवा सकते हैं।

Hindi News / Ratlam / Whatsapp पर आए डिजिटल वेडिंग कार्ड तो सावधान? एक क्लिक और खाता हो जाएगा साफ

ट्रेंडिंग वीडियो