एमपी में एक साथ जलीं 8 चिताएं, 6 एक ही परिवार के, कार समेत कुएं में गिरकर गई थीं 10 जानें
8 Pyres Lit Together : घटना के अगले दिन एक और झकझोर देने वाली तस्वीर सामने आई। हादसे में जान गवाने वाले 8 लोगों का यहां एक साथ अंतिम संस्कार हुई। नजारा जिस किसी ने भी देखा, वो फफक-फफककर रो पड़ा।
8 Pyres Lit Together : मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में रविवार को बाइक से टकराकर श्रद्धालुओं से भरी कार कुएं में गिरने के हादसे में कुल 12 लोगों की मौत हुई थी। मृतकों में कार सवार सभी मृतक रतलाम जिले के जावरा निवासी थे। घटना के अगले दिन सोमवार को एक और झकझोर देने वाली तस्वीर सामने आई। हादसे में जान गवाने वाले 8 लोगों का यहां एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। इनमें से 6 एक गांव के हैं, जबकि अन्य दो दूसरे गांव के। प्रशासन की मौजूदगी में सभी का अंतिम संस्कार किया गया। एक साथ इतनी चिताएं जलती देख हर किसी के आंखों से आंसू झलक पड़े। हादसे के बाद से एक साथ दो गांव शोक में डूबे हुए हैं।
बता दें कि, 27 अप्रैल रविवार को मंदसौर जिले के कारचिया चौपाल के पास भीषण सड़क हादसा हो गया था। कार क्रमांक एमपी 09 डब्ल्यूसी 2452 सामने से आ रही बाइक से टकरा गई। इसके बाद अनियंत्रित कार सड़क किनारे बने कुएं में जा गिरी। बताया जा रहा है कि कार में लगभग 14 लोग मौजूद थे। इनमें 10 लोगों की मौत हो गई। घटना में उस बाइक चालक भी मौत हुई, जिससे टकराकर कार कुए में गिरी थी। वहीं, एक अन्य शख्स मनोहर सिंह कार समेत गिरे हुए लोगों को बचाने कुएं में उतरा लेकिन कुएं में जहरीली गैस का रिसाव होने के कारण उसकी भी कुएं में ही मौत हो गई। इस तरह हादसे में कुल 12 लोगों की जान चली गई। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार कार सवार मंदसौर से निकलकर नीमच जिले की मनासा तहसील में स्थित आंतरी माता के मंदिर दर्शन करने जा रहे थे।
मृतकों में 8 रतलाम के, इनमें भी 6 एक ही परिवार के
इस हादसे में रतलाम जिले के 8 लोगों की मौत हुई है। इनमें से 6 लोग एक ही परिवार के थे। सभी ग्राम खोजनखेड़ा के रहने वाले थे। रतलाम जिले के जिन आठ लोगों की मौत हुई है। उनमें कन्हैयालाल कीर निवासी जोगिपिपलिया, नागू सिंह निवासी जोगिपिपलिया, पवन कीर निवासी खोजनखेड़ा, धर्मेंद्र सिंह निवासी खोजनखेड़ा, आशा बाई निवासी खोजनखेड़ा, मधु बाई निवासी खोजनखेड़ा, मांगू बाई निवासी खोजनखेड़ा और राम कुंवर निवासी खोजनखेड़ा शामिल है। जिनका आज मंगलवार को स्थानीय प्रशासन की मौजदूगी में एक साथ अंतिम संस्कार किया गया है। एक साथ छह चिताएं जलता देख ग्रामीणों की आंखों से आंसू झलक पड़े।
मनोहर सिंह को वीरता पुरुस्कार का ऐलान
मंदसौर के नारायणगढ़ में रविवार को कुएं में गिरे लोगों को बचाने में अपनी जान गवाने वाले मनोहर सिंह को लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ी घोषणा कर दी है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मनोहर सिंह के परिवार से किसी एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएगी। साथ ही, मरणोपरांत मनोहर सिंह को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
इस घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम डॉ. मोहन यादव समेत देश-प्रदेश के कई दिग्गज नेताओं ने दुख व्यक्त किया है। राष्ट्रपति मुर्मू ने घटना के घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की तो वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजन को प्रधानमंत्री नेशनल रिलीफ फंड से दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की है। वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता कोष से हादसे में जान गवाने वाले हर मृतक के परिवारजन को 2-2 लाख, गंभीर घायलों को 1-1 लाख और सामान्य घायलों को 50-50 हजार रुपए आर्थिक सहायता देने की घोषमा की है।
Hindi News / Ratlam / एमपी में एक साथ जलीं 8 चिताएं, 6 एक ही परिवार के, कार समेत कुएं में गिरकर गई थीं 10 जानें