scriptजासूसी के आरोपी शहजाद की पत्नी भी गई थी पाकिस्तान, रिश्तेदारों के रहने का दावा! | ISI Spying case shahzads arrested police interrogate his wife | Patrika News
रामपुर

जासूसी के आरोपी शहजाद की पत्नी भी गई थी पाकिस्तान, रिश्तेदारों के रहने का दावा!

उत्तर प्रदेश के रामपुर में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में रामपुर के शहजाद को सुरक्षा एजेंसियों ने किया गिरफ्तार किया है। आरोपी शहजाद टांडा मुहल्ला आजादपुर का निवासी है। सुरक्षा एजेंसी अब उसकी पत्नी के पाकिस्तान जाने वाले एंगल पर जांच कर रही हैं।

रामपुरMay 20, 2025 / 01:03 pm

Avaneesh Kumar Mishra

ISI के लिए जासूसी का आरोपी शहजाद।

उत्तर प्रदेश के रामपुर में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में रामपुर के शहजाद को सुरक्षा एजेंसियों ने किया गिरफ्तार किया है। आरोपी शहजाद टांडा मुहल्ला आजादपुर का निवासी है। सुरक्षा एजेंसियों की जांच में पता चला कि शहजाद की पत्नी भी पाकिस्तान गई थी। लेकिन, जब शहजाद की पत्नी से इस बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि वह पाकिस्तान सिर्फ अपने रिश्तेदारों से मिलने गई थी। इसके अलावा उसे कुछ नहीं पता।

पाकिस्तान में रहता है शहजाद का रिश्तेदार सद्दीक

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को खुफिया एजेंसी की टीम शहजाद के घर पहुंची और उसकी पत्नी से लंबी पूछताछ की। रजिया ने बताया कि शहजाद के रिश्तेदार पाकिस्तान में रहते हैं और करीब एक साल पहले वह भी पति के साथ रिश्तेदार सद्दीक के घर गई थी। दोनों वहां लगभग आठ-दस दिन रुके थे. रजिया ने खुद को और अपने पति को निर्दोष बताया।

पड़ोसी बोले- ज्यादातर बाहर ही रहता था शहजाद

इससे पहले रविवार रात को स्थानीय पुलिस ने भी शहजाद के घर जाकर पूछताछ की थी। आईएसआई से जुड़े होने की जानकारी के बाद से मोहल्ले में सनसनी फैल गई है। पड़ोसियों का कहना है कि शहजाद एक शांत स्वभाव का व्यक्ति था और कभी किसी विवाद में नहीं पड़ा। हालांकि, वह अधिकतर समय बाहर ही रहता था, जिससे उसके बारे में ज्यादा जानकारी किसी को नहीं थी।
यह भी पढ़ें

शहजाद की गिरफ्तारी से मोहल्ले में सन्नाटा, पत्नी बोली- बिजनेस के सिलसिले में जाता था पाकिस्तान

बेटे की गिरफ्तारी खबर सुनते ही बिगड़ी मां की तबियत

शहजाद की गिरफ्तारी की खबर सुनते ही उसकी मां की तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद पड़ोसियों ने उन्हें रिक्शे से वापस भीमापुर पहुंचाया। शहजाद के परिवार में उसके परिवार में पत्नी रजिया और दो बेटे हैं। बड़ा बेटा सलमान 10 साल का है और छोटा बेटा मोहम्मद हुसैन सात साल का है। उसकी मां और बाकी परिवार भीमापुर मोहल्ले में रहते हैं।
जानकारी के अनुसार शहजाद लगभग 14 साल पहले आजादनगर मोहल्ले में परिवार से अलग रहने लगा था। उसका मकान अभी अधूरा है और 12 साल पहले उसकी शादी मोहल्ला बरगद की रजिया से हुई थी। अब खुफिया एजेंसियां पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं।

Hindi News / Rampur / जासूसी के आरोपी शहजाद की पत्नी भी गई थी पाकिस्तान, रिश्तेदारों के रहने का दावा!

ट्रेंडिंग वीडियो