scriptBreaking News: काशीदास बाबा के पूजन की तैयारी के दौरान करंट लगने से 4 की मौत, मचा कोहराम | Ghazipur News: Major accident, 4 died due to electric shock during preparation for Kashidas Baba's worship, chaos ensued | Patrika News
गाजीपुर

Breaking News: काशीदास बाबा के पूजन की तैयारी के दौरान करंट लगने से 4 की मौत, मचा कोहराम

मरदह थानाक्षेत्र के नरवर गांव में चर्चित सुरेंद्र पंथी के घर काशीदास बाबा के पूजन की तैयारी के दौरान विद्युत तार से बांस के स्पर्श होने से लोग झुलस गए। झुलसे हुए लोगों को आनन फानन में मऊ के फातिमा हॉस्पिटल लाया गया जहां 4 लोगों की मौत हो गई।

गाजीपुरMay 21, 2025 / 09:19 am

Abhishek Singh

ratlam breaking news

आधी रात को गैस लीकेज, दो पर असर, एसपी पहुंचे

गाजीपुर के मरदह थानाक्षेत्र के नरवर गांव में चर्चित सुरेंद्र पंथी के घर काशीदास बाबा के पूजन की तैयारी के दौरान विद्युत तार से बांस के स्पर्श होने से लोग झुलस गए। झुलसे हुए लोगों को आनन फानन में मऊ के फातिमा हॉस्पिटल लाया गया जहां 4 लोगों की मौत हो गई।

मृतकों में छोटेलाल यादव ( 35 वर्ष),रविंद्र यादव उर्फ कल्लू(29 वर्ष), गोरख यादव ( 23 वर्ष), और अमन यादव ( 19 वर्ष) है। घटना के बाद से गांव में कोहराम मच गया।

Hindi News / Ghazipur / Breaking News: काशीदास बाबा के पूजन की तैयारी के दौरान करंट लगने से 4 की मौत, मचा कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो