scriptपटवारी 7000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, इस काम के लिए मांगी थी रिश्वत | Patrika News
राजसमंद

पटवारी 7000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, इस काम के लिए मांगी थी रिश्वत

चारभुजा तहसील स्थित ग्राम पंचायत रिछेड व थुरावड में कार्यरत पटवारी को एसीबी ने जमीन से कब्जा हटवाने के मामले में सात हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

राजसमंदApr 25, 2025 / 04:05 pm

Santosh Trivedi

patwari arrest
राजसमंद/रिछेड. जिले के चारभुजा तहसील स्थित ग्राम पंचायत रिछेड व थुरावड में कार्यरत पटवारी को एसीबी ने जमीन से कब्जा हटवाने के मामले में सात हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो राजसमंद के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह चारण ने बताया कि चारभुजा तहसील की ग्राम पंचायत रिछेड़ व थुरावड में पटवारी राहुल सुखिया कार्यरत है। पटवारी ने परिवादी की जमीन का 91 का नोटिस देने (अतिक्रमण हटवाने) के लिए परिवादी से 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी।
परिवादी ने इसकी शिकायत राजसमंद एसीबी को की। ब्यूरो की टीम ने शिकायत का सत्यापन किया। मामला सही मिलने पर गुरुवार शाम को पटवारी राहुल सुखिया को एसीबी की टीम ने 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

Hindi News / Rajsamand / पटवारी 7000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, इस काम के लिए मांगी थी रिश्वत

ट्रेंडिंग वीडियो