राजसमंद। सावन माह की शुरुआत के साथ राजस्थान में मानसून की सक्रियता बढ़ गई है। सावन के पहले सोमवार को जयपुर, भीलवाड़ा, कोटा, श्रीगंगानगर सहित कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहा। मौसम विभाग के अनुसार चौबीस घंटे के दौरान कोटा, अजमेर, जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश और बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग में मध्यम दर्जे की बारिश के आसार है।
नाथद्वारा क्षेत्र में रात से शुरू हुआ बरसात का दौर दूसरे दिन दोपहर तक जारी रहा। तेज बारिश से अरावली पर्वतमाला से सटे गांव मचिंद में बरसाती नाले में पानी का तेज बहाव शुरू हुआ। जिससे नाला उफान पर रहा। बरसाती नाला गांव के मध्य से निकलते हुए घर के बाहर खड़ी दो कारों को बहा ले गया। ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से कारों को रोका। दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
सड़क बनी तालाब, यातायात बाधित
बारिश का पानी खेतों तक ही सीमित नहीं रहा। कई जगह तो करीब 1 किलोमीटर लंबी सड़क तालाब में बदल गई। पानी निकासी के अभाव में सड़क पर पानी भरा रहने से राहगीरों और वाहनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
Hindi News / Rajsamand / बहने लगी घरों के बाहर खड़ी कारें… राजस्थान में पानी का सैलाब, देखें वीडियो