scriptबिजली की लाइन अटकी तो रुक गया सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य | Construction of community building stopped due to power line blockage | Patrika News
राजसमंद

बिजली की लाइन अटकी तो रुक गया सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य

फियावड़ी ग्राम पंचायत के आकोदियाखेड़ा गांव में बनने वाला सामुदायिक भवन पिछले एक माह से अधरझूल में अटका पड़ा है।

राजसमंदAug 20, 2025 / 03:32 pm

Madhusudan Sharma

Rajsamand news

Rajsamand news

कुंवारिया (राजसमंद).फियावड़ी ग्राम पंचायत के आकोदियाखेड़ा गांव में बनने वाला सामुदायिक भवन पिछले एक माह से अधरझूल में अटका पड़ा है। वजह है – भवन के एक कोने से होकर गुजर रही बिजली की लाइन, जिसने निर्माण कार्य रोक दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि विधायक मद से 7 लाख रुपए की मंजूरी मिलने के बाद पंचायत ने विद्यालय और सार्वजनिक प्याऊ के पास सामुदायिक भवन का कार्य शुरू किया था। फाउंडेशन तक का काम भी पूरा कर लिया गया, लेकिन भवन के हिस्से से गुजर रही घरेलू बिजली लाइन के कारण निर्माण आगे नहीं बढ़ पाया। गांव के फतहसिंह, बद्रीलाल, मोहनलाल, भैरूलाल जाट (वार्ड पंच), शंकरसिंह, छीतरमल, जगदीशचन्द्र, श्यामलाल, रोशनलाल, सुरेशदास, मुकेश कुमार, उदयराम आदि ग्रामीणों ने आशंका जताई कि लाइन हटाए बिना भवन खड़ा करना दुर्घटना को न्योता देने जैसा है। उन्होंने विधायक दीप्ति माहेश्वरी और बिजली निगम के अधिकारियों से लाइन को शिफ्ट करने की मांग की है।

अधिकारियों का कहना

सुरेश चौधरी, प्रशासक ग्राम पंचायत फियावड़ी – “भवन के ऊपर से गुजर रही घरेलू विद्युत लाइन को हटाने के लिए बिजली निगम को सूचना दी जा चुकी है।”

कमलेश कुमार, जेईएन एवीवीएनएल राजसमंद – “लाइन शिफ्टिंग के लिए पंचायत से एनओसी व आरओडब्ल्यू जरूरी है। जैसे ही यह मिल जाएगा, लाइन हटाने की प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी।”

Hindi News / Rajsamand / बिजली की लाइन अटकी तो रुक गया सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य

ट्रेंडिंग वीडियो