scriptCG Crime: काम करने बाहर गए तीन मजदूरो के घर चोरी, पेट्रोलिंग पर उठ रहे सवाल | Theft in the house of three labourers who went out to work | Patrika News
राजनंदगांव

CG Crime: काम करने बाहर गए तीन मजदूरो के घर चोरी, पेट्रोलिंग पर उठ रहे सवाल

CG Crime: पुलिस पेट्रोलिंग के नाम पर महज मुख्य सड़कों पर ही दौड़ लगाती है। आउटर के वार्डों में नजर नहीं दौड़ाई जा रही है। वार्ड नंबर 14 टिकरीपारा में ओमकार पिता स्व तिजऊ राम वर्मा के घर चोरी हुई है।

राजनंदगांवMay 10, 2025 / 01:57 pm

Love Sonkar

CG Crime: काम करने बाहर गए तीन मजदूरो के घर चोरी, पेट्रोलिंग पर उठ रहे सवाल
CG Crime: नगर में एक ही वार्ड में अलग-अलग घरों में हुई चोरी की वारदात ने लोगाें की नींद उड़ा दी है तो वहीं पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। नगर में चर्चा है कि पुलिस पेट्रोलिंग के नाम पर महज मुख्य सड़कों पर ही दौड़ लगाती है। आउटर के वार्डों में नजर नहीं दौड़ाई जा रही है। वार्ड नंबर 14 टिकरीपारा में ओमकार पिता स्व तिजऊ राम वर्मा के घर चोरी हुई है। ओमकार ने बताया कि दो भाई हैैं। अपने परिवार के साथ करीबन 15-20 वर्षों से नागपुर में रहकर रोजी मजदूरी का काम करते हैं, त्योहार बार में घर आते-जाते हैं।
यह भी पढ़ें: Murder and stolen goats: चोरी करने घर में घुसे 4-5 बदमाशों ने की युवक की हत्या, फिर ले उड़े 5 बकरे, पत्नी का ये मामला भी आया सामने

15 दिन पूर्व पड़ोसी रिश्तेदार के घर शादी में आए थे। पत्नी विसाखा बाई व भाई बहू संगीता बाई वर्मा दोनों का कमरा अलग-अलग है, जो अपने आलमारी में कपड़ा एवं पहने हुए सोने, चांदी के जेवर को रखकर ताला बंद कर नागपुर गए थे। घर में मां फुलबाई अकेली थी। 7 मई को फोन कर बताई कि रात में घर अंदर चोर घुसकर दोनों बहू के कमरे की पेटी, ताला, आलमारी को तोड़ दिया।
ईंट भट्ठा में काम करते हैं प्रभावित

बताया कि नारायण साहू निवासी देवपुरा के ईंट भट्ठा में रहकर रोजी मजदूरी का काम करते हैं, वहां करीबन तीन माह हो गए हैं, बीच-बीच में घर आना-जाना करते हैं। 7 मई को सबेरे फोन के माध्यम से पता चला कि घर का दरवाजा का ताला टूटा हुआ है। आकर देखते तो आलमारी अंदर रखे सोने, चांदी के जेवर व लॉकर में नकदी रकम नहीं थे। इसी तरह वार्ड 14 में ही रहने वाले करण निषाद पिता स्व.नम्मू निषाद उम्र 42 वर्ष के घर भी चोरी हो गई।
बताया कि हम लोग भी टेकन देवांगन के ईंट भट्ठा में रहकर रोजी मजदूरी का काम करते हैं, वहां करीबन तीन माह हो गए हैं, बीच-बीच में घर आकर देखकर ईंट भट्ठा चले जाते हैं। एक ही वार्ड में तीन जगहों पर चोरी की वारदात होने से गंडई नगर में दहशत का माहौल हो गया है। नगर के लोग सहमे हुए हैं। वहीं व्यापारी वर्ग की भी चिंता बढ़ गई है। पुलिस की पेट्रोलिंग को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि चोरों ने पूरी प्लानिंग के तहत इस वारदात को अंजाम दिया है।
कमरे में सामान बिखरे पड़े थे

2 मई को मेरे बड़े भाई के घर छट्ठी का कार्यक्रम हुआ तो सभी लोग आए थे। 5 मई को पत्नी और बच्चे शादी में बुंदेली चले गए। स्वयं ईंट भट्ठा में चले गए और वहीं रहे। 7 मई को सबेरे पड़ोसी ने फोन कर बताया कि घर दरवाजा का ताला टूटा हुआ है। घर आया तो देखा तो सामान बिखरे पड़े थे। आलमारी का ताला टूटा हुआ था, आलमारी अंदर रखे चांदी के जेवर व नकदी रकम नहीं थे। घटना 6 मई की दरम्यिानी रात हुई।
आलमारी में रखे चांदी का करधन 2 नग वजनी करीबन 6 तोला, चांदी की सांटी एक जोड़ी वजनी करीब 8 तोला, चांदी का चूड़ा 4 नग वजनी करीब 2 तोला सहित अन्य सामान चोरी हो गए। गंडई थाने में 8 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई। गंडई पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305(अ) 331(4) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया है। थाना प्रभारी भीमसेन यादव का कहना है कि पतासाजी कर रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज का सहारा ले रहे हैं।
30 तोला चांदी का करधन पार

दोनों भाई घर आए तो देखे कि मेरे कमरे की आलमारी का अंदर गुजर तोड़कर अंदर रखे 30 तोला चांदी के करधन, भाई बहू के कमरे के आलमारी को भी तोड़ दिया है, अंदर रखे 20 तोला चांदी का पायल, 3 ग्राम सोने का खिनवा नहीं थे। इसी वार्ड के तखत निषाद ने भी चोरी की रिपोर्ट लिखाई है।

Hindi News / Rajnandgaon / CG Crime: काम करने बाहर गए तीन मजदूरो के घर चोरी, पेट्रोलिंग पर उठ रहे सवाल

ट्रेंडिंग वीडियो