scriptCG News: म्यूल खाताधारकों पर पुलिस की कार्रवाई, 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल | Police action against mule account holders, 8 accused arrested | Patrika News
राजनंदगांव

CG News: म्यूल खाताधारकों पर पुलिस की कार्रवाई, 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

CG News: 8 आरोपितों को डोंगरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इन आरोपियों के खातों में जनवरी से दिसंबर 2024 के बीच 10 लाख से अधिक राशि जमा होना पाया गया।

राजनंदगांवJul 20, 2025 / 08:54 am

Love Sonkar

CG News: म्यूल खाताधारकों पर पुलिस की कार्रवाई, 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

म्यूल खाताधारकों पर पुलिस की कार्रवाई (photo Patrika)

CG News: साइबर ठगी के लिए उपयोग में लाने अपने बैंक अकाउंट का उपयोग करने वाले 8 आरोपितों को डोंगरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इन आरोपियों के खातों में जनवरी से दिसंबर 2024 के बीच 10 लाख से अधिक राशि जमा होना पाया गया। यह राशि साइबर ठगी और धोखाधड़ी से प्राप्त है।
डोंगरगढ़ पुलिस से मिली जानकारी अनुसार म्यूल अकांउट उपलब्ध कराने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों में मन्नू यादव (40) निवासी रामनगर, सिराजूदीन खान (50) निवासी रजानगर, आर्यन नामदेव (21) निवासी सांई नगर कंडरापारा, सोहेल पिता सुलेमान खान (24) निवासी पुराना बस स्टैंड, चिरावन पिता भीखम सेन (35) निवासी महावीर पारा, रवि ढीमर (26) निवासी भगत सिंह चौक, सचिन मेश्राम (45) निवासी बुधवारी पारा और प्रियांशु जंघेल (22) निवासी ठेठवार पारा शामिल हैं। सभी डोंगरगढ़ के रहवासी हैं।

Hindi News / Rajnandgaon / CG News: म्यूल खाताधारकों पर पुलिस की कार्रवाई, 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

ट्रेंडिंग वीडियो