पुलिस ने बताया कि बोदेला में गुरुवार शाम को महाकाल की पालकी यात्रा निकाली गई थी। पालकी यात्रा बोदेला से आश्रित ग्राम से सिवनीखुर्द गई और वापस बोदेला आ रही थी। इस दौरान गांव के युवा पालकी
यात्रा में नाच रहे थे। नाचने के दौरान 19 वर्षीय युवक राजेश बंजारे का आरोपियों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
अपचारी बालकों ने युवक राजेश बंजारे के साथ जमकर मारपीट कर दी। इस बीच एक आरोपी ने राजेश बंजारे पर चाकू से हमला कर दिया। घटना में राजेश बंजारे गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए तत्काल मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पेंड्री लाया गया।
इलाज के दौरान राजेश बंजारे की मौत हो गई। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश शुरू की। घटना के 4 घंटे बाद पुलिस ने हत्या के आरोपी सभी 6 अपचारी बालकों को धारा 103 (1), 192(2) के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। तत्काल कार्रवाई की गई।