Mitan Lok Mahotsav 2025:मितान लोक महोत्सब का आयोजन, छत्तीसगढ़ी कलाकारों ने बांधा समां, देखें
Mitan Lok Mahotsav 2025: महोत्सव की शुरुआत तुकाराम यादव के नेतृत्व में जय बजरंग रामधुनी मंडली धामनसरा के कलाकारों द्वारा झांकी के साथ प्रस्तुत संगीतमय रामधुनी से हुआ।
Mitan Lok Mahotsav 2025: मितान छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार कल्याण संघ एवं ग्रामवासियों के संयुक्त तत्वावधान में बीती रात समीपस्थ ग्राम धामनसरा में मितान लोक महोत्सव 2025 का यादगार आयोजन किया गया। महोत्सव की शुरुआत तुकाराम यादव के नेतृत्व में जय बजरंग रामधुनी मंडली धामनसरा के कलाकारों द्वारा झांकी के साथ प्रस्तुत संगीतमय रामधुनी से हुआ । छत्तीसगढ़ की उभरती हुई पंडवानी गायिका इंस्पेक्टर तरूणा साहू ने पंडवानी गायन करते हुए द्रौपदी चीरहरण का प्रसंग प्रस्तुत किया।
छत्तीसगढ़ के जस सम्राट कहे जाने वाले जस गायक दुकालू यादव ने अपनी लोकप्रियता के अनुरूप मोर गांव के शीतला दाई तोला बंदव ओ…, अंगारमोती मोर दाई…, झूपत-झूपत आबे दाई… जैसे सुप्रसिद्ध देवी जस गीतों को प्रस्तुत कर लोगों की जोरदार तालियां बटोरी।
छत्तीसगढ़ की युवा लोक गायिका आरू साहू ने पारपरिक छत्तीसगढ़ी सुआ गीत, गौरा गीत, राउत नाचा गीत प्रस्तुत कर छत्तीसगढ़ की समृद्धशाली लोककला और संस्कृति को मंच पर साकार किया। अलका परगनिहा चंद्राकर ने लोकप्रिय गीत ढोल बाजे रे…और महादेव हिरवानी के साथ ददरिया डारी रे डारी… प्रस्तुत कर आयोजन को नई ऊंचाई प्रदान की।
इनका सहयोग मिला मितान महोत्सव 2025 को सफल बनाने में मितान के अध्यक्ष राजेश मारू, हर्षकुमार बिंदु, वीरेन्द्र बहादुर सिंह, महादेव हिरवानी, विष्णु कश्यप, महेश्वर दास साहू, दीपक महोबिया, दीपेश साव, राजेश साहू, राकेश साहू , नरेंद्र साहू, संतोषी नेताम, राजू मंडले, ग्राम पंचायत धामनसरा की सरपंच गौरी कृत पटेल और अभिषेक चंद्राकर समेत ग्रामवासियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
श्रद्धांजलि भी दी गई सुप्रसिद्ध गायक गायिकाओं द्वारा प्रस्तुत लोकगीतों पर लोक प्रयाग राजिम, संगी के मया गुण्डरदेही और मोर मयारू संगी टेडेसरा के कलाकारों ने भावप्रणव नृत्य और अभिनय किया । पार्श्व संगीत उग्रसेन देवदास (गुड्डू) का था । कार्यक्रम का संचालन संजय मैथिल ने किया। कार्यक्रम के शुभारंभ के पूर्व पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
गायक पंडित विवेक शर्मा और कंचन जोशी ने का तै मतौना खवाये मोला ओ…, तोर बर रह जाहूं मैं जिंदगी भर कुंवारा…गीत गाकर दर्शकों का मन मोह लिया । विवेक शर्मा ने मोर दुर्गा दुलौरिन ओ तें पहुना बनके आबे और कंचन जोशी ने मोर बर ले दे न राजा … जैसे गीतों को प्रस्तुत कर अपनी लोकप्रियता सिद्ध की। राकेश सेन के गीतों और फिल्म कलाकार शिवा साहू के फिल्मी डायलॉग को भी लोगों ने सराहा।
Hindi News / Rajnandgaon / Mitan Lok Mahotsav 2025:मितान लोक महोत्सब का आयोजन, छत्तीसगढ़ी कलाकारों ने बांधा समां, देखें