यह भी पढ़ें:
Naxal News: नक्सलियों ने कांग्रेसी कार्यकर्ता सहित 5 लोगों को उतारा मौत के घाट, भाई की पहले ही कर चुके थे हत्या बताया जा रहा है कि
आरोपी दामाद शराब पीने और गाली गलौज करने से मना करने पर आक्रोशित था और अपने ससुर की हत्या कर दी है। पुलिस आरोपी दामाद को गिरतार कर जेल भेज दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 11 मई को प्रार्थी प्रकाश कुमार टेमुरकर निवासी दामाबंजारी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके साढु भाई इंदल वाल्दे की हत्या उसके दामाद लोमश महार द्वारा घर में कर दी गई है। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश शुरु की।
सोते समय हमला पुलिस मामले में आरोपी दामाद नाम आरोपी लोमश धगेश पिता शोभाराम धगेश उम्र 42 साल निवासी कोहका पुलिस चौकी तुमडीबोड को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी दामाद लोमश ने बताया कि उसके ससुर इंदल वाल्दे द्वारा उसे शराब पीने एवं गाली-गलौज करने से मना करता था। इससे वह आक्रोशित था और शनिवार रात को सोते समय उसने अपने ससुर इंदल वाल्दे की पत्थर से सिर कुचल कर हत्या कर दी। पुलिस आरोपी दामाद को गिरतार कर लिया है। उसके निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त खुन से सने पत्थर, लकड़ी का पीड़हा बरामद कर जेल भेज दिया है।