scriptCG Suicide: महादेव पहाड़ी पर मिला प्रेमी जोड़े का शव, 4 दिन से थे लापता | Dead bodies of lovers found on Mahadev hill, were missing for 4 days | Patrika News
राजनंदगांव

CG Suicide: महादेव पहाड़ी पर मिला प्रेमी जोड़े का शव, 4 दिन से थे लापता

CG Suicide: महादेव पहाड़ी पर प्रेमी जोड़े की लाश संदिग्ध अवस्था में मिली है। जोड़े की हत्या की गई है या दोनों ने खुदकुशी की है, कारण अभी स्ष्पट नहीं है।

राजनंदगांवJul 01, 2025 / 09:57 am

Love Sonkar

Crime (Photo Patrika)

Crime (Photo Patrika)

CG Suicide: तुमड़ीबोड़ चौकी के माहुलझोपड़ी गांव स्थित महादेव पहाड़ी पर प्रेमी जोड़े की लाश संदिग्ध अवस्था में मिली है। जोड़े की हत्या की गई है या दोनों ने खुदकुशी की है, कारण अभी स्ष्पट नहीं है।
यह भी पढ़ें: CG Crime: दो प्रेमी जोड़ों का पेड़ से लटका मिला शव, फांसी लगाने से पहले मांग में भरा सिंदूर

पुलिस दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट के बाद दोनों के मौत के कारणों का पता चलेगा। फिलहाल पुलिस सभी एंगल से जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार डोंगरगांव थाना क्षेत्र के बीजेभाठा निवासी 27 वर्षीय युवक मनीष सिन्हा व मारगांव निवासी युवती 22 वर्षीय नूतन चन्द्रवंशी की लाश तुमड़ीबोड़ चौकी के माहुलझोपड़ी गांव स्थित महादेव पहाड़ी में संदिग्ध अवस्था में मिली है। 26 जून को दोनों घर से निकले थे।
गुम इंसान का मामला है दर्ज

26 जून को मनीष व नूतन घर से निकले थे। दोनों के परिजनों ने डोंगरगांव थाना में 27 जून को गुम इंसान का मामला दर्ज कराए थे। 30 जून को दोनों की लाश महादेव पहाड़ी में संदिग्ध अवस्था में मिली है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना स्थल पर युवती की लाश बिना वस्त्र के जमीन के नीचे और युवक की लाश पेड़ में लटकते मिली है।
ऐसे में दोनों की मौत संदिग्ध माना जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट के साथ पुलिस जांच में जुटी है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही दोनों के मौत के कारणों का खुलासा होगा। मृतक युवक विवाहित है और चार माह पहले ही उसकी शादी हुई है।

Hindi News / Rajnandgaon / CG Suicide: महादेव पहाड़ी पर मिला प्रेमी जोड़े का शव, 4 दिन से थे लापता

ट्रेंडिंग वीडियो