इससे पहले ऐसे व्यापारियों को निगम व यातायात विभाग द्वारा लगातार चर्चा कर निर्धारित सीमा क्षेत्र में दुकानदारी करने की समझाइश दी जा रही थी। अभी हाल ही में शहर के व्यापारियों की निगम कार्यालय में बैठक भी ली गई थी।
शुक्रवार को भी निगम कमिश्नर, एसडीएम, एएसपी और तहसीलदार ने गुड़ाखू लाइन, आजाद चौक, सिनेमा लाइन, मानव मंदिर चौक, जयस्तम्भ चौक, जूनीहटरी में पैदल भ्रमण कर दुकानों के सामने अतिक्रमण न करने एवं समान दुकान के अंदर रखकर व्यवसाय करने दुकानदारों से अपील किए। इसके बाद भी सुधार नहीं होने पर शनिवार को प्रशासन ऐसे अतिक्रमण कार्रवाई पर सख्ती बरती है।
सोमवार को जूनीहटरी में तोड़फोड़
शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए व्यापारियों को दुकान के बाहर सड़क पर अतिक्रमण नहीं करने की लगातार समझाइश दी जा रही थी। व्यापारियों की बैठक भी ली गई थी। शुक्रवार को पैदल भ्रमण कर भी समझाइश दिए। इसके बाद भी सुधार नहीं हुआ तो शनिवार को
अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।
अतुल विश्वकर्माआयुक्त ननि राजनांदगांव
निगम के अफसरों ने बताया कि कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। सोमवार को जूनी हटरी एरिया में कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही प्लेटफार्म पर कब्जा करने वाले व्यापारियों पर भी आने वाले समय में कार्रवाई की जाएगी। यदि इस कार्रवाई के बाद भी सुधार नहीं किया गया तो सड़क पर रखे सामानों की जब्ती की जाएगी, जिसे लौटाया नहीं जाएगा। इसके अलावा प्लेटफार्म पर कब्जा कर दुकानदारी करने वालों के खिलाफ भी सख्ती बरती जाएगी।
बड़े संस्थानों को छूट देने का आरोप
शनिवार निगम प्रशासन व यातायात विभाग द्वारा किए कार्रवाई पर कुछ व्यापारियों ने सवाल उठाते हुए कुछ बड़े संस्थानों पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया। इसके तहत समाज सेवी संस्था उदयाचल द्वारा शहर को पानी पिलाने के नाम पर बालाजी मंदिर गंज चौक के रखे भव्य मटके को लेकर सवाल उठाया गया। कहा गया किया कि लोगों की प्यास बुझाने के बहाने इस संस्था ने एक बड़ा सुनियोजित तरीका निकाला, हाट बाजार की ओर से रस्ता निकालने का। सेवा की आड़ में लगभग 500 स्क्वायर फीट पर कब्जा है।
दिनभर हड़कंप मचा रहा
शनिवार दोपहर को निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम खेमलाल वर्मा और तहसीलदार अमीय श्रीवास्तव सहित यातायात व पुलिस बुलडोजर लेकर आजाद चौक, गुड़ाखू लाइन से लेकर भगत सिंह तक अतिक्रमण कर दुकान चलाने वाले व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। व्यापारी फिर से दुकान फैला रखे थे, उनकी सामान भी जब्त कर ली गई है।