scriptसब इंस्पेक्टर से लव जिहाद, इश्तियाक ने नाम बदलकर की शादी, अकेले में की मारपीट | woman sub-inspector of Raisen has also become a victim of love jihad in mp news | Patrika News
रायसेन

सब इंस्पेक्टर से लव जिहाद, इश्तियाक ने नाम बदलकर की शादी, अकेले में की मारपीट

love jihad: मध्य प्रदेश में धर्म छिपाकर शादी करने वाले इश्तियाक ने सब इंस्पेक्टर को धोखा दिया, फिर मारपीट करने लगा। अब महिला ने एफआईआर दर्ज कराई, मामला लव जिहाद से जुड़ा।

रायसेनMay 04, 2025 / 12:49 pm

Akash Dewani

woman sub-inspector of Raisen has also become a victim of love jihad in mp news
love jihad: रायसेन की एक महिला सब इंस्पेक्टर भी लव जिहाद का शिकार हुई है। जिले के एक थाने में पदस्थ महिला सब इंस्पेक्टर से नाम बदलकर शादी करने का मामला सामने आया है। वर्ष 2019 में भोपाल में सब इंस्पेक्टर की परीक्षा की तैयारी कर रही महिला आरक्षक एक युवक के संपर्क में आई। दोनों में मित्रता हुई और उन्होंने विवाह कर लिया। लेकिन महिला आरक्षक को नहीं मालूम था कि जिस अमन नामक युवक से वह विवाह कर रही है, असलियत में वह अमन नहीं बल्कि इश्तियाक है।

खुलासा हुआ लेकिन बहुत देर हो गई!

इसका पता महिला आरक्षक को तब चला जब उसके हाथ पति के नाम आया कोई पत्र लगा। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। वह इश्तियाक के साथ ही रही। बाद में उसका एक पुत्र हुआ। इसके बाद उसने सब इंस्पेक्टर परीक्षा पास की और जिले के एक थाने में पदस्थ हुई।

कुछ सालों से कर रहा था मारपीट

बीते एक-दो साल से इश्तियाक उसे ज्यादा परेशान करने लगा। वह महिला सब इंस्पेक्टर के साथ मारपीट करने लगा। तंग आकर फरवरी 2025 में महिला ने मंडीदीप थाने में इश्तियाक अहमद के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई। यह मामला शुक्रवार को भोपाल में इश्तियाक की गिरतारी के बाद सामने आया। अब इस मामले में इश्तियाक के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धारा भी बढ़ाई जा रही है।
यह भी पढ़ें

लव जिहाद केस में सनसनीखेज खुलासा, फरहान की कॉल डिटेल्स ने उगले चौंकाने वाले राज

पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस मामले में एसपी पंकज कुमार पांडे ने कहा कि महिला सब इंस्पेक्टर की रिपोर्ट पर फरवरी माह में मंडीदीप थाने में इश्तियाक के खिलाफ घरेलू हिंसा का प्रकरण दर्ज किया गया था। शुक्रवार को उसे गिरफ्तार किया गया है। अब इस मामले में धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत धारा बढ़ाई जाएंगी।
महिला सब इंस्पेक्टर को बाद में पता चला कि उसने एक ऐसे व्यक्ति से शादी कर ली है, जिसने अपना असली धर्म छिपाया है। उसका एक बेटा भी था, इसलिए वह आरोपी इश्तियाक के साथ रहने को मजबूर हो गई। लेकिन जब आरोपी उसके साथ मारपीट करने लगा तो यह अलग रहने लगी। फरवरी में आरोपी रायसेन में रह रही पीड़िता के घर पहुंचा और मारपीट की। इसके बाद महिला ने थाने में एफआईआर दर्ज करवाई।

Hindi News / Raisen / सब इंस्पेक्टर से लव जिहाद, इश्तियाक ने नाम बदलकर की शादी, अकेले में की मारपीट

ट्रेंडिंग वीडियो