यह घटना काली मंदिर के सामने स्थित सेंट्रल बैंक में हुई। बैंक से धुआं उठता देखा। बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। मैनेजर के कंपार्टमेंट से आग आगे तक नहीं पहुंच पाई। बैंक मैनेजर ने सुशांत कुमार ने बताया कि शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी थी। आग में दस लाख रुपए से अधिक की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान है।
रोजाना की तरह साढ़े नौ बजे बैंक खोलकर कर्मचारी सफाई में जुटे थे। उसी दौरान मैनेजर कंपार्टमेंट से धुंआ निकलने लगा। बैंक कर्मचारियों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम को जानकारी दी। आसपास मौजूद लोग भी एकत्रित हो गए। जिसके बाद बैंक का ताला तोड़कर आग पर काबू पाया गया। बैंक के ऊपर स्कूल संचालित होता है। आनन-फानन में बच्चों को स्कूल से बाहर निकाला गया। साथ ही बैंक में गैस एजेंसी थी। इस वजह और अफरा-तफरा मच गई।
बरेली टीआई कपिल गुप्ता ने बताया कि सेंट्रल बैंक में आग लगने की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंच गया था। दमकल कर्मियों और आसपास के लोगों की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया। शार्ट सर्किट से आग लगी थी।