scriptएमपी में झमाझम बारिश से भर गए धान के खेत, किसानों के चेहरे खिले | MP Farmers Happy due to rain Paddy Filled Full of Rain Water | Patrika News
रायसेन

एमपी में झमाझम बारिश से भर गए धान के खेत, किसानों के चेहरे खिले

MP Farmers Happy: मध्यप्रदेश में अगस्त का पहला पखवाड़ा रहा था सूखा, किसान थे परेशान, धान की बुवाई के बाद सूखी जमीन में पड़ रही थीं दरारें, किसानों को था बारिश का इंतजार, अब लौटा मानसून, लौटी बारिश से खिल गए किसानों के चेहरे…

रायसेनAug 16, 2025 / 11:11 am

Sanjana Kumar

MP Weather Monsoon Update MP Farmers Happy to see Paddy Field filled with rain water

MP Weather Monsoon Update MP Farmers Happy to see Paddy Field filled with rain water(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया- modified by patrika.com)

MP Farmers Happy: जिले में धान के किसानों की हालत कभी खुशी कभी गम की तरह हो रही है। जब आसमान में बादल घिरते हैं और कुछ बूंदें गिरती तो उनकी उम्मीदें जाग जाती हैं, लेकिन जहां धूप निकलती है तो किसान निराश हो जाते हैं। जिले में लगभग चार लाख हैक्टेयर में धान की फसलें खड़ी हैं। जिन्हे पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। हालांकि बरेली, बाड़ी क्षेत्र में बारना बांध फसलों के लिए सहारा बन रहा है, जिससे नहरों के जरिए खेतों तक पानी पहुंचाया जा रहा है। जहां बारना की नहर नहीं हैं, उन किसानों को मंगलवार-बुधवार को बारिश होने से राहत मिली है।

बारना डैम फुल, सिंचाई की चिंता खत्म

बारना एसडीओ देवराज मिश्रा ने बताया कि बारना से इन निकलने वाली नहरों की कुल लंबाई 569.21 किलोमीटर है, जिसके माध्यम से कुल 242 गांवों के 30134 किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए पानी मिलता है। 72 हजार हैक्टेयर की फसल के लिए वर्तमान में बारना डेम में 348.55 मीटर पानी है। उन्होंने कहा कि रबी और खरीफ के लिए बारना डेम में पर्याप्त मात्रा में पानी है। खरीफ फसल के लिए वर्तमान में 20 हजार हैक्टेयर की फसलों के लिए नहरों के माध्यम से पानी दिया जा रहा है। मौसम को देखते हुए एवं किसानों की मांग अनुसार पानी छोड़ा जा रहा है। आगे भी जरूरत के अनुसार पानी की मात्रा और बढ़ाई जा सकती है।

15 दिन से किसान कर रहे थे बारिश का इंतजार, अब हुए खुश

देवरी. वहीं रायसेन के देवरी क्षेत्र में लगभग 15 दिनों से बारिश का किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, बुधवार 13 अगस्त को मानसून एक बार फिर लौटा और रिमझिम बारिश शुरू हो गई। दिनभर बारिश का दौर जारी रही। जिससे किसानों के चेहरे खिल गए। फसल में अच्छा पानी मिल गया। किसानों का कहना है कि यह बारिश फसल के लिए अमृत के समान है, इस समय हमारी फसल को पर्याप्त पानी की अति आवश्यकता है, बारिश नहीं होने से फसलों पर खतरा मंडरा रहा था।
Barna Dam Full With Rain Water
(फोटो सोर्स: पत्रिका और सोशल मीडिया-Modified by Patrika)

जिले में बारिश की स्थिति

तहसील – अब तक

रायसेन- 836.8

गैरतगंज -1012.2

बेगमगंज -1206.8

सिलवानी -1235.4

गौहरगंज – 880.6
बरेली 1179.4

उदयपुरा – 1506

बाड़ी – 992.5

सुल्तानपुर – 863.9

देवरी – 1101.8

सूखे के कारण खेत में आई दरारों से चिंतित थे किसान, अब खिले चेहरे

भौड़िया. 15 दिनों से लगातार पड़ रही गर्मी और सूखे जैसे हालातों के कारण धान के खेतों में दरारें पड़ने लगी थीं, जिससे किसान परेशान थे। लेकिन बुधवार सुबह से हो रही झमाझम बारिश ने खेतों को अमृत पिला दिया। धान के खेतों में पानी भरने से फसल में फिर से नई जान आ गई है। वहीं किसानों के चेहरों पर रौनक लौट आई है। खेतों में पानी भरते ही किसानों ने राहत की सांस ली और कहा कि यह बारिश उनकी मेहनत को बचा लेगी। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक रुक-रुक कर बारिश जारी रहने की संभावना है, जिससे धान की फसल को और भी फायदा होगा।

Hindi News / Raisen / एमपी में झमाझम बारिश से भर गए धान के खेत, किसानों के चेहरे खिले

ट्रेंडिंग वीडियो