पूरे प्रदेश के युवाओं को मिलेगा रोजगार: सीएम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर गुरुवार को समीक्षा की। मीडिया से बातचीत में कहा कि यह कारखाना(Rail Coach factory Raisen)
भोपाल ही नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश के लिए रोजगार की सौगात लेकर आ रहा है। 1500 युवाओं को रोजगार मिलेगा। आर्थिक गतिविधियां गति पकड़ेंगी। उन्होंने कहा, प्रदेश देश के मध्य में है। यहां से हर कोने में आसानी से कोई भी सामग्री भेजी जा सकती है। लगभग चारों कोने तक पहुंचना आसान है। रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर भी पहले से बेहतर हो चुका है। तीसरी रेल लाइन का काम तेजी से चल रही है।
यह भी खास…
● उमरिया में 60 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर 1800 करोड़ से ब्रह्मा परियोजना शुरू होगी। ● भोपाल, रायसेन, सीहोर, विदिशा आदि जिलों के साथ मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र को लाभ। ● 5000 से अधिक लोगों को रोजगार ‘ब्राह्मा’ संयंत्र मेक इन इंडिया पर काम करेगा। ● संयंत्र में जीरो लिक्विड वेस्ट प्रणाली, सौर एवं नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग। ● हरित फैक्ट्री मानकों के अनुरूप विकसित किया जाएगा।