CG Crime News: किस्त नहीं पटाने पर एजेंटों ने किया बाप-बेटी का अपहरण, FIR दर्ज..
CG Flight News: पखवाड़े में 12.67% यात्रियों की कमी
एयरपोर्ट अथॉरिटी से मिली जानकारी के अनुसार जहां 2 से 8 जून तक 62000 यात्रियों का आवागमन हुआ। वहीं 9 से 15 जून तक इसमें 2217 यात्रियों की कमी आई। इसी तरह 16 से 22 जून के बीच 7638 यात्री कम हुए। इसमें 12.67 फीसदी की कमी आई है। जबकि आमतौर पर सप्ताहभर के अंतराल में 2 से 5 फीसदी का अंतर आता है। ट्रैवल्स संचालकों का कहना है कि रेनी सीजन में हवाई यात्रियों की संया में कमी आती है, इस बार अनुमान से अधिक यात्री कम हुए है।टूरिस्ट स्पॉट में बुकिंग ठप: ट्रैवल्स एसोसिएएशन ऑफ इंडिया (टॉफी) के प्रदेश अध्यक्ष रमन जादवानी ने बताया कि देशभर में मानसूनी बारिश के चलते टूरिस्ट स्पॉट की बुकिंग की ठप पड़ गई है। घूमने-फिरने के शौकीन मौसम को देखते हुए दूरी बनाकर चल रहे है। इसके चलते ट्रैवल्स कारोबार पर असर पड़ा है।
इस तरह कम हुए यात्री
अवधि यात्रियों की संख्या2 से 8 जून 62500
9 से15 जून 60283
16 से 22 जून 52645
किराया रायपुर से
दिल्ली का— 6500 से 8500 रुपएमुंबई का — 6000 से 7500 रुपए
कोलकाता का — 6500 से 7500 रुपए
चेन्नई का – 7500 से 8500 रुपए