scriptतोमर बंधुओं की संपत्तियों की कुर्की पर फैसला एक दिन बढ़ा, अब आज होगी सुनवाई | The decision on the attachment of Tomar brothers' properties has been extended by one day, now the hearing will be held today | Patrika News
रायपुर

तोमर बंधुओं की संपत्तियों की कुर्की पर फैसला एक दिन बढ़ा, अब आज होगी सुनवाई

Raipur News: तोमर बंधुओं की संपत्तियों को कुर्क करने पर गुरुवार को सेशन कोर्ट में सुनवाई होनी थी लेकिन, इसे एक दिन के लिए आगे बढ़ा दिया गया। अब इसकी सुनवाई 22 अगस्त को होगी।

रायपुरAug 22, 2025 / 12:53 pm

Love Sonkar

तोमर बंधुओं की संपत्तियों की कुर्की पर फैसला एक दिन बढ़ा, अब आज होगी सुनवाई

हिस्ट्रीशीटर वीरेंदर तोमर और रोहित तोमर
(Photo Patrika)

Raipur News: तोमर बंधुओं की संपत्तियों को कुर्क करने पर गुरुवार को सेशन कोर्ट में सुनवाई होनी थी लेकिन, इसे एक दिन के लिए आगे बढ़ा दिया गया। अब इसकी सुनवाई 22 अगस्त को होगी। न्यायालय के फैसले के बाद जिला प्रशासन कुर्की की कार्रवाई करेगा।

संबंधित खबरें

सूदखोरी, ब्लैकमेलिंग, मारपीट और आर्म्स एक्ट सहित कई अन्य गंभीर अपराधों में फरार चल रहे वीरेन्द्र सिंह तोमर और रोहित तोमर की संपत्तियों को कुर्क किया जाना है। जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा संपत्तियों की पहचान करने के बाद रायपुर कलेक्टर के पास चार संपत्ति कुर्क करने प्रतिवेदन भेजा गया है।

साईं विला समेत चार संपत्तियां कुर्क होंगी

तहसीलदार प्रवीण परमार के अनुसार, वीरेंद्र और इसके अलावा राजधानी के आसपास स्थित उनकी तीन और जमीनें भी कुर्क की जाएंगी। कोर्ट की सुनवाई के बाद गुरुवार को तय होगा कि तोमर बंधुओं की संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया कब शुरू होगी।

Hindi News / Raipur / तोमर बंधुओं की संपत्तियों की कुर्की पर फैसला एक दिन बढ़ा, अब आज होगी सुनवाई

ट्रेंडिंग वीडियो