ऑडिट आपत्तियों के निराकरण के लिए नगरीय प्रशासन विभाग के संचालक ने नगर निगम आयुक्त और नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत के मुय नगर पालिका अधिकारियों को पत्र जारी किया है। जारी पत्र में निकाय का नाम, वित्तीय वर्ष, आपत्ति क्रमांक, आपत्ति की संक्षिप्त विवरण और उसका निराकरण आदि की जानकारी मांगी है। बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य संपरीक्षा के स्थानीय नगरीय निकायों का वार्षिक प्रतिवेदन वर्ष 2023-24 जारी किया गया है। इसे विधानसभा के पटल पर रखा जा चुका है। उक्त वार्षिक प्रतिवेदन में कुल 50 अंकेक्षण आपत्तियों का उल्लेख किया गया है।
इन निकायों में मिली आपत्तियां
नगर निगम- रायपुर नगर पालिका परिषद- तखतपुर, बीजापुर, कोंडागांव, बलौदाबाजार, सूरजपुर। नगर पंचायत- थानखहरिया, कोटा, बलोद (जांजगीर-चांपा), सरगांव, पेंड्रा। आपत्ति कुल संया कुल राशि बकाया मांग एवं कर व शुल्क जमा नहीं करने संबंधी 13 203333434 हानि व क्षति संबंधी 02 1344411 गबन संबंधी 02 81977 निर्माण कार्य संबंधी 01 8679452 असमायोजित अग्रिम संबंधी 01 1844925 स्थापना संबंधी 01 1073655 भण्डार कय नियम संबंधी 05 13806384
अप्राप्त अभिलेख संबंधी 06 49007401 अन्य आपत्तियां 19 1356212852