scriptसमीक्षा बैठक में CM साय ने दिया निर्देश, कहा- GST चोरी करने वालों पर हो सख्त कार्यवाई… | Strict action should be taken against those who evade GST... | Patrika News
रायपुर

समीक्षा बैठक में CM साय ने दिया निर्देश, कहा- GST चोरी करने वालों पर हो सख्त कार्यवाई…

GST Fraud in CG: रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बुधवार को मंत्रालय में वाणिज्यिक कर (जीएसटी) विभाग की समीक्षा बैठक ली।

रायपुरJul 03, 2025 / 11:23 am

Shradha Jaiswal

समीक्षा बैठक में CM साय ने दिया निर्देश, कहा- GST चोरी करने वालों पर हो सख्त कार्यवाई...(photo-unsplash)

समीक्षा बैठक में CM साय ने दिया निर्देश, कहा- GST चोरी करने वालों पर हो सख्त कार्यवाई…(photo-unsplash)

GST Fraud in CG: छत्तीसगढ़ के रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बुधवार को मंत्रालय में वाणिज्यिक कर (जीएसटी) विभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने विभाग के कार्यों एवं राजस्व संग्रहण की विस्तार से जानकारी प्राप्त की और कर संग्रहण बढ़ाने के उपायों पर कार्य करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि कर की राशि का उपयोग देश और प्रदेश के विकास कार्यों में होता है, इसलिए सभी को ईमानदारी पूर्वक कर अदा करना चाहिए।
यह भी पढ़ें

CG News: इन चार जिलों में हुआ नए महिला थाने का शुभारंभ, CM साय ने कही ये बात

GST Fraud in CG: मंत्रालय में वाणज्यिक कर विभाग की समीक्षा बैठक

साय ने कहा कि जो लोग कर (जीएसटी) की चोरी करते हैं, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए तथा उनसे कर की वसूली सुनिश्चित की जाए। बैठक के दौरान अधिकारियों ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य को जीएसटी एवं वैट से कुल 23,448 करोड़ रुपए का कर राजस्व प्राप्त हुआ, जो राज्य के कुल कर राजस्व का 38 प्रतिशत है। छत्तीसगढ़ ने 18 प्रतिशत की जीएसटी वृद्धि दर हासिल की है, जो देश में सर्वाधिक है।
बैठक में वित्त एवं वाणिज्यिक कर (जीएसटी) मंत्री ओपी चौधरी ने विभागीय जानकारी साझा की। मुख्यमंत्री साय ने जीएसटी संग्रहण के लिए विभाग द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की और कहा कि आगे भी नियमों के अनुरूप संग्रहण बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास किए जाएं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ कर अपवंचन के मामलों एवं उनसे निपटने के उपायों पर भी विस्तार से चर्चा की।

फर्जी बिल, दोहरी बहीखाता प्रणाली पर सख्त रुख अपनाएं

मुख्यमंत्री साय ने फर्जी बिल, दोहरी बहीखाता प्रणाली और गलत टैक्स दरों का उपयोग कर अनुचित लाभ लेने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभाग की नवाचारी पहलों की प्रशंसा करते हुए कहा, जीएसटी पंजीकरण की औसत समयसीमा को 13 दिन से घटाकर 2 दिन कर दिया गया है।
बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव मुकेश कुमार बंसल, मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत तथा आयुक्त वाणिज्यिक कर पुष्पेंद्र मीणा सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Hindi News / Raipur / समीक्षा बैठक में CM साय ने दिया निर्देश, कहा- GST चोरी करने वालों पर हो सख्त कार्यवाई…

ट्रेंडिंग वीडियो