scriptराजधानी में दो शंकराचार्यों का हो रहा समागम, आश्रम में 22 मई तक होगा धार्मिक अनुष्ठान.. | Shankaracharyas are meeting in the capital, religious rituals | Patrika News
रायपुर

राजधानी में दो शंकराचार्यों का हो रहा समागम, आश्रम में 22 मई तक होगा धार्मिक अनुष्ठान..

CG News: रायपुर में ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वरूपानंद महाराज के दोनों शंकराचार्य शिष्य अपने गुरुदेव की प्रतिमा का अनावरण करने आ रहे हैं।

रायपुरMay 20, 2025 / 02:52 pm

Shradha Jaiswal

राजधानी में दो शंकराचार्यों का हो रहा समागम, आश्रम में 22 मई तक होगा धार्मिक अनुष्ठान..
CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वरूपानंद महाराज के दोनों शंकराचार्य शिष्य अपने गुरुदेव की प्रतिमा का अनावरण करने आ रहे हैं। बोरियाकला आश्रम दो दिन समागम होगा। सैकड़ों श्रद्धालु आश्रम के संस्थापक ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वरूपानंद महाराज के जीवन दर्शन को नाट्य मंचन के माध्यम से देख सकेंगे।
यह भी पढ़ें

CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना

CG News: बोरियाकला आश्रम में गुरुदेव की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

गुरु मंडप के लोकार्पण कार्यक्रम में द्वारका शारदा पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी सदानन्द सरस्वती तथा ज्योतिषपीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती तथा उभय पीठ के सचिव ब्रह्मचारी सुबुद्धानंद संतों के साथ विराजेंगे।
आश्रम प्रमुख स्वामी इंदुभवानंद तीर्थ महाराज ने बताया कि संतों-महात्माओं का आगमन हो रहा है। ब्रह्मचारी सुबुद्धानन्द महाराज पहुंच गए हैं। शंकराचार्य स्वामी सदानन्द सरस्वती मंगलवार को भोपाल से इंडिको के विमान से सुबह 11 बजे रायपुर आश्रम पहुंच रहे हैं और अविमुक्तेश्वरानन्द महाराज काशी से सड़क मार्ग से आ रहे हैं, 21 मई को रायपुर पहुंचेंगे। मूर्ति अनावरण समारोह की तैयारी पूर्ण कर ली गई है ।

आश्रम में 22 तक होगा धार्मिक अनुष्ठान

स्वामी डॉ. इन्दुभवानन्द ने बताया कि विद्वान पंडित शतचण्डी यज्ञ, लक्षार्चन यज्ञ, श्रीमद् देवी भागवत का पारायण, भगवती राजराजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी का नवावरण महापूजन तथा भगवान शिव का रुद्राभिषेक जैसे धार्मिक अनुष्ठान हर रोज संपन्न करा रहे हैं। ज्येष्ठ कृष्णपक्ष दशमी 22 मई को दोनों शंकराचार्य एक साथ अपने करकमलों से गुरुदेव ब्रह्मलीन स्वरूपानंद महाराज की मूर्ति का अनावरण एवं गुरुमण्डपम् का लोकार्पण करेंगे। इस पावन मौके पर ब्रह्मचारी सुबुद्धानन्द महाराज विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

Hindi News / Raipur / राजधानी में दो शंकराचार्यों का हो रहा समागम, आश्रम में 22 मई तक होगा धार्मिक अनुष्ठान..

ट्रेंडिंग वीडियो