RTE Admission 2025: लॉटरी प्रक्रिया 6 मई को पूरी की जाएगी..
आरटीई के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों से लोक शिक्षण संचालनालय में पहले दिन 5 मई को प्रदेशभर के 23 जिलों के लिए 5515 स्कूलों की 44054 सीटों के लिए लॉटरी निकाली गई। शेष 10 जिलों के सीटों के लिए लॉटरी प्रक्रिया 6 मई को पूरी की जाएगी। प्रथम चरण की लॉटरी के दौरान स्कूल शिक्षा विभाग के संचालक ऋतुराज रघुवंशी, उप संचालक आशुतोष चौरे, सहायक संचालक महेश नायक और आरटीई सेल समेत प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के राजीव गुप्ता, पालक और पालक संघ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। रायपुर में 4510 सीटों के लिए लॉटरी निकाली
पहले दिन रायपुर समेत 23 जिलों की कुल 44054 सीटों के लिए लॉटरी निकाली गई, जिसमें से 35059 बच्चों का चयन किया गया। रायपुर में 834 स्कूलों में आरटीई के अंतर्गत 4935 सीटें आरक्षित हैं, जिसमें पहले चरण में 4510 सीटों में बच्चों का चयन किया गया। 425 सीटें रिक्त हैं। बिलासपुर में 529 स्कूलों में 4899 सीटें आरक्षित हैं, जहां 3760 बच्चों का चयन किया गया। 1139 सीटें रिक्त हैं। दुर्ग में 535 स्कूलों में 4282 सीटें हैं, जिसमें से पहले चरण में 3097 सीटें पर चयन किया गया। 1185 सीटें रिक्त हैं।