यह भी पढ़ें:
3 साल में 1911 सड़क दुर्घटनाएं, 283 ने गंवाईं जान, 2025 के पहले दो महीनों में स्थिति चिंताजनक इसे रोकने के लिए विभागीय अमला लगातार चालानी कार्रवाई करने के साथ ही लाइसेंस
निलंबित कर रहा है। इसके लिए परिवहन विभाग को पत्र लिखकर लाइसेंस निलंबित करने की सिफारिश की गई है। बता दें कि खरोरा में पिछले दिनों हुई दुर्घटना के बाद प्रदेशभर के सभी जिलों में वाहनों की जांच अभियान चलाकर चालानी कार्रवाई की जा रही है।
हादसे रोकने सख्ती से अभियान पिछले कुछ समय से सड़क हादसों में इजाफा हुआ है। खरोरा में हुई दुर्घटना की पुनरावृति को रोकने के लिए चेकिंग अभियान को सती से चलाया जा रहा है। वहीं घटना की जांच करने के बाद राज्य सरकार को रिपोर्ट सौंपने की तैयारी चल रही है। – संजय शर्मा, एआईजी ट्रैफिक
ट्रैफिक नियमों की पालना नहीं, 13 करोड़ जुर्माना वसूले ट्रैफिक नियमों की पालना नहीं करने वालों से पिछले साढ़े चार महीने में 3 लाख से ज्यादा वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। साथ ही उक्त वाहन चालक एवं मालिकों से 13 करोड़ रुपए से ज्यादा का जुर्माना वसूल किया गया। राज्य पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि इससे कहीं अधिक वाहनों के खिलाफ आईटीएसएस के जरिए ऑनलाइन चालानी कार्रवाई की गई है। लेकिन, नाम-पता और मोबाइल नंबर अपडेट नहीं होने के कारण भेजे गए नोटिस वापस लौट गए। इसके चलते उक्त वाहनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो पाई। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके पूरा होते ही ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को तत्काल पहचान करने के साथ ही चालानी कार्रवाई करने में मदद मिलेगी। वहीं ट्रैफिक नियमों का सती से पालन कराया जा सकेगा।
इस साल जनवरी से 14 मई तक हर महीने औसतन 1300 हादसों में 725 की मौत और 1250 लोग घायल हुए हैं। रोजाना औसतन 41 हादसों में 22 की मौत और 37 लोग घायल हुए हैं। जबकि इसी अवधि में 2024 के दौरान 38 हादसे में 19 की मौत और 35 लोग घायल हुए थे। इसमें 2 से 5 फीसदी का इजाफा हुआ है। हादसे सबसे ज्यादा रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, बलौदाबाजार और महासमुंद जिले में हुए हैं।