scriptCG News: जन्मदिन के बहाने किशोरी को पार्टी में बुलाया, फिर नशीली पेय पदार्थ देकर मिटाया हवस की प्यास | CG News: Teenage girl raped after being given intoxicating drink | Patrika News
रायपुर

CG News: जन्मदिन के बहाने किशोरी को पार्टी में बुलाया, फिर नशीली पेय पदार्थ देकर मिटाया हवस की प्यास

CG News: गुमशुदगी दर्ज कर पीड़िता को बरामद किया। साथ ही प्रकरण की जांच करने के बाद कोर्ट में चालान पेश किया। किशोरी के गायब होने पर उनके परिजनों ने डीडी नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई।

रायपुरMay 18, 2025 / 10:07 am

Laxmi Vishwakarma

CG News: जन्मदिन के बहाने किशोरी को पार्टी में बुलाया, फिर नशीली पेय पदार्थ देकर मिटाया हवस की प्यास
CG News: अपर सत्र न्यायालय ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती करने के बाद नशीला पेय पदार्थ पिलाकर किशोरी से दुष्कर्म करने के दोषी युवक को 20 साल की कैद और 2000 रुपए का जुर्माना लगाया। वहीं उसके सहयोगी को 3 साल की कैद और 500 रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई। पांच साल पहले हुए प्रकरण की सुनवाई के दौरान कुल 11 गवाहों के बयान लिए गए।

CG News: बेसुध होते ही किया दुष्कर्म

विशेष लोक अभियोजक विमला तांडी ने बताया कि विक्रम सिंह चौहान (21 साल) फूलचौक निवासी ने अपने दोस्त तुलसी चंद्राकर (25साल) डीडी नगर निवासी के साथ मिलकर किशोरी से दोस्ती करने के बाद 11 दिसंबर 2019 की रात 8 बजे जन्मदिन का झांसा देकर अनुपम गार्डन के पास अपने दोस्त तुलसी की वैन में पार्टी मनाने ले गया। जहां उसे नशीला पेय पदार्थ पिलाया। बेसुध होते ही उससे दुष्कर्म किया।
यह भी पढ़ें

CG Rape Case: तीन साल की मासूम से रेप, हालत नाजुक देखकर डॉक्टरों के आए आंसू

गुमशुदगी दर्ज कर पीड़िता को बरामद किया

CG News: किशोरी के गायब होने पर उनके परिजनों ने डीडी नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई। जहां गुमशुदगी दर्ज कर पीड़िता को बरामद किया। साथ ही प्रकरण की जांच करने के बाद कोर्ट में चालान पेश किया। अपर सत्र न्यायाधीश विनय कुमार प्रधान ने सुनवाई के दौरान गवाहों के बयान, पुलिस की केस डायरी और सबूत के आधार पर विक्रम को 20 साल और तुलसी को 3 साल कैद की सजा सुनाई। पुलिस ने विक्रम की मौसी और दो अन्य दोस्तों को भी आरोपी बनाया था लेकिन, संलिप्तता साबित नहीं होने पर कोर्ट ने उन्हें दोष मुक्त कर दिया।

Hindi News / Raipur / CG News: जन्मदिन के बहाने किशोरी को पार्टी में बुलाया, फिर नशीली पेय पदार्थ देकर मिटाया हवस की प्यास

ट्रेंडिंग वीडियो