scriptCG News: निगम-मंडलों में नियुक्ति की दूसरी सूची तैयार! कब होगा ऐलान, हो रहा इंतजार | CG News: Second list of appointments in corporations and boards prepared | Patrika News
रायपुर

CG News: निगम-मंडलों में नियुक्ति की दूसरी सूची तैयार! कब होगा ऐलान, हो रहा इंतजार

CG News: दावेदार भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में नाराजगी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। वहीं, नगरीय निकायों में एल्डरमैन की नियुक्ति के मामले में भी विलंब हो रहा है…

रायपुरMay 18, 2025 / 03:01 pm

चंदू निर्मलकर

BJP chhattisgarh
CG News: साय सरकार में निगम-मंडलों, आयोग और परिषदों में नियुक्ति के लिए दूसरी सूची तैयार है, लेकिन घोषणा करने में देर हो रही है। इससे दावेदार भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में नाराजगी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। वहीं, नगरीय निकायों में एल्डरमैन की नियुक्ति के मामले में भी विलंब हो रहा है। जानकारी के अनुसार, भाजपा संगठन और सरकार इस महीने के अंत तक दूसरी सूची की घोषणा कर सकते हैं, ताकि कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर हो सकें।

CG News: पहली सूची के कुछ को किया जाएगा समायोजित

जानकारी के अनुसार, निगम-मंडलों, आयोगों और परिषदों के लिए जो पहली सूची जारी की गई थी, उसमें कुछ मंडलों के अध्यक्षों की नियुक्ति के मामले का पेंच फंस गया है। इस कारण से करीब छह से सात अध्यक्षों ने अभी तक पदभार ग्रहण नहीं किया है। अब इन लोगों को दूसरे निगम-मंडलों में एडजस्ट किया जाएगा। बाकी बचे निगम मंडलों, परिषदों में बाकी दावेदारों की नियुक्ति की जाएगी।

एल्डरमैन की नियुक्ति का भी इंतजार

निकाय चुनाव हुए तीन महीने हो गए हैं। अब भाजपा कार्यकर्ताओं को निकायों में एल्डरमैन की नियुक्ति का इंतजार है। जिन लोगों को चुनाव में पार्षद का टिकट नहीं मिल पाया था, वे अब एल्डरमैन की नियुक्ति के लिए अपनी सिफारिश लगा रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो पार्टी से टिकट मिलने के बाद भी पार्षद चुनाव हार गए, लेकिन चूंकि टिकट के लिए अपने करीबी पहुंच वाले नेता को पैसे दिए थे।
यह भी पढ़ें

CG News: तिरंगा यात्रा में उमड़ा देशभक्ति का सैलाब, जयकारों से गूंज उठा शहर,देखें

इसलिए अब ये लोग भी एल्डरमैन बनने का वाहिश पाले हुए हैं। बताया जाता है कि रायगढ़ के कार्यकर्ता ने पार्षद टिकट के लिए रायपुर के किसी अपने परिचित नेता को पैसे दिए थे, तब जाकर उन्हें टिकट मिला था, लेकिन चुनाव हार गए। अब वे एल्डरमैन बनाने के लिए उसी नेता के पास गुहार लगा रहे हैं।
एक कॉर्पोरेशन में अध्यक्ष के लिए तीन दावेदार: भाजपा सूत्रों के अनुसार, साय सरकार के तीन प्रबल दावेदारों ने एक कॉर्पोरेशन में अध्यक्ष बनने के लिए पूरी ताकत लगा रखी है। तीनों दावेदार संगठन के बेहद करीब है। ऐसे में भाजपा संगठन को समझ ही नहीं आ रहा है कि किसे अध्यक्ष बनाया जाए। बहरहाल, दूसरी सूची जारी होने के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी कि किसे उस कॉर्पोरेशन में अध्यक्ष की कुर्सी मिलती है।

Hindi News / Raipur / CG News: निगम-मंडलों में नियुक्ति की दूसरी सूची तैयार! कब होगा ऐलान, हो रहा इंतजार

ट्रेंडिंग वीडियो