scriptहिस्ट्रीशीटरों के रिश्तेदारों ने नाबालिग को मारा चाकू, नाराज लोगों ने किया थाने का घेराव | Relatives of history-sheeters stabbed a minor | Patrika News
रायपुर

हिस्ट्रीशीटरों के रिश्तेदारों ने नाबालिग को मारा चाकू, नाराज लोगों ने किया थाने का घेराव

CG News: रायपुर में मौदहापारा इलाके के हिस्ट्रीशीटरों के रिश्तेदारों ने गुंडागर्दी शुरू कर दी है। एक नाबालिग को चाकू मारकर उसकी जान लेने की कोशिश की।

रायपुरJun 30, 2025 / 11:10 am

Shradha Jaiswal

हिस्ट्रीशीटरों के रिश्तेदारों ने नाबालिग को मारा चाकू(photo-unsplash)

हिस्ट्रीशीटरों के रिश्तेदारों ने नाबालिग को मारा चाकू(photo-unsplash)

CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में मौदहापारा इलाके के हिस्ट्रीशीटरों के रिश्तेदारों ने गुंडागर्दी शुरू कर दी है। एक नाबालिग को चाकू मारकर उसकी जान लेने की कोशिश की। इससे नाराज लोगों ने मौदहापारा थाने का घेराव कर दिया। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ।
ये भी पढ़ें: CG News: इन चार जिलों में हुआ नए महिला थाने का शुभारंभ, CM साय ने कही ये बात

CG News: मौदहापारा इलाके का मामला

पुलिस के मुताबिक अभय रक्सेल और अंकुश रात्रे ने अपने साथियों के साथ मिलकर शनिवार की रात गुंडागर्दी की। इस दौरान मोहल्ले के अहसान को चाकू मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। इसके बाद आरोपी भाग निकले। अभय रक्सेल हिस्ट्रीशीटर संजय रक्सेल का रिश्तेदार है। अंकुश भी हिस्ट्रीशीटर मुस्कान रात्रे का भाई है। मुस्कान और उसके साथियों ने कुछ दिन पहले कबीर नगर इलाके में भी चाकूबाजी किया है। इसके बाद से वह फरार चल रही है।

थाने के सामने प्रदर्शन

गुंडागर्दी से परेशान मौदहापारा के लोगों ने थाने का घेराव कर दिया। बड़ी संख्या में लोग थाने के सामने जमा हो गए और आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग करने लगे। पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ।

Hindi News / Raipur / हिस्ट्रीशीटरों के रिश्तेदारों ने नाबालिग को मारा चाकू, नाराज लोगों ने किया थाने का घेराव

ट्रेंडिंग वीडियो