scriptPublic News: नालों की सफाई नहीं, तीन दिन की बारिश में लबालब, कई जगह यही हाल | Patrika News
रायपुर

Public News: नालों की सफाई नहीं, तीन दिन की बारिश में लबालब, कई जगह यही हाल

नालों की सफाई नहीं होने के कारण तीन दिनों की बारिश में ही राजधानी रायपुर के रिंग रोड और उसके आसपास के क्षेत्र लबालब हो गए। तेलीबांधा से टाटीबंध और अटारी नंदनवन तक यही हाल रहा। ऐसी ही स्थिति चंदनीडीह तक बन हुई है। शंकरनगर में जलभराव की स्थिति बनी।

रायपुरJul 10, 2025 / 12:00 am

Rabindra Rai

Public News: नालों की सफाई नहीं, तीन दिन की बारिश में लबालब, कई जगह यही हाल

Public News: नालों की सफाई नहीं, तीन दिन की बारिश में लबालब, कई जगह यही हाल

राजनीतिक दांवपेंच की भेंट चढ़ा

यहां दोनों तरफ घनी आबादी होने के बावजूद हाईवे के दोनों तरफ की नालियों की सफाई नहीं कराए जाने के कारण यह स्थिति बनीं। तीन दिनों की झड़ी में सबसे ज्याद पानी रिंग रोड की सड़कों पर ही भरा है। ऐसे में निगम के अधिकारियों को पत्र भेजना पड़ रहा है। शहर के एक बड़े हिस्से को डूबने से बचाने के लिए जिस नाले का निर्माण दो साल पहले हो जाना था, वह राजनीतिक दांवपेंच की भेंट चढ़ गया।

तालाब की तरफ के नालों का प्रेशर सबसे ज्यादा

नए बस स्टैंड के ठीक सामने वाली कॉलोनियों में हर साल पानी इसलिए भरता है, क्योंकि महाराजबंध और सरयूबांधा तालाब की तरफ के नालों का प्रेशर सबसे ज्यादा होता है। इसलिए सुभाषनगर, परशुराम नगर और प्रोफेसर कॉलोनी के कई सेक्टरों के घरों में रहने वाले लोगों की रात की नींद हराम होती है। निगम के जोन 6 के अधिकारियों के अनुसार 1 करोड़ से ज्यादा का टेंडर जारी किया गया है। मौसम खुलते ही नाला निर्माण की खुदाई शुरू कराएंगे, जो सीधे रिंग रोड तरफ डायवर्ट होगा।

निगम के हर जोन में कई हिस्से रेड जोन के दायरे में

जोन क्रमांक 1 : जोन क्रमांक 1 के लक्ष्मी धरमकांटा ट्रांसपोर्ट, कोयला बस्ती, विजय नगर, गंगा नगर, बुनियाद नगर, न्यू आनंद नगर, रामेश्वर नगर, संजय गांधी नगर, शिव नगर, नहरपारा क्षेत्र, ब्रम्हदेयी पारा, सन्यासीपारा का निचला हिस्सा शहीद नगर, दीक्षा नगर, तुलसी नगर, सांई मंदिर के आगे, आदर्श नगर, बम्लेश्वरी नगर क्षेत्र में जलभराव की समस्या होती है।
जोन क्रमांक-2 : जोन 2 के घासपारा वाल्मिकी नगर, जयश्री राम नगर, दुर्गा नगर, झाझापारा, मांझीपारा, नहरपारा, देवेन्द्र नगर सेक्टर 2 और 3, नर्मदापारा, रेलपटरी लाइन, फाफाडीह कल्याण हास्पिटल, जागृति नगर, न्यू कलिंग नगर, देवेन्द्र नगर थाना, खालसा स्कूल, ऑफिसर काॅलोनी, सरस्वती स्कूल, गुजराती स्कूल, बीजेपी कार्यालय के पास लबालब की स्थिति बनती है।
जोन क्रमांक 3 : जोन 3 के अनुपम नगर, शक्ति नगर, जगन्नाथ नगर, गांधी नगर, अनुव्रत रेसीडेंसी, आनंद नगर, कनाल रोड नाला, तीन मुंह नाला क्षेत्र में पानी भरता है।
जोन क्रमांक 4 : जोन 4 के जयस्तंभ चौक, बाम्बे मार्केट, बांसटाल, नूरानी चौक गली नंबर 1, 2, 3 अरमान नाला, गणेश मंदिर के पास एवं पतंग गली, सत्ती बाजार, गद्दा लाइन, गौरी शंकर मंदिर आकाशवाणी के पास, सथपति चौक, डॉ. सोलंकी गली, दयानंद नगर, कटोरा तालाब क्षेत्र में जलभराव की समस्या से लोग जूझते हैं।
जोन क्रमांक 5: जोन 5 के पंडित सखाराम दुबे स्कूल के पास, मिलेनियम चौक, पंकज गार्डन, प्रोफेसर काॅलोनी, डबरी पारा में जलभराव की स्थिति बनती है।
जोन क्रमांक 6 : जोन 6 के देवी लक्ष्मी हॉस्पिटल के पीछे, रिंग रोड से लगे विधायक विश्राम गृह, चौरसिया काॅलोनी, धरम नगर, आछी तालाब, परशुराम नगर व अन्य क्षेत्र।
जोन क्रमांक 7 : जोन 7 के डुमर तालाब, विप्र काॅलेज क्षेत्र, गोकूल नगर, गोपाल नगर, रामकुंड बस्ती, गीता नगर, राखी नगर सहित अन्य क्षेत्र।
जोन क्रमांक 8 : जोन 8 के अटल आवास आदर्श चौक, गोपाल पांडे ढांचा भवन, सत्यम विहार, सालासार ग्रीन्स के पास सरोना, चंदनडीह जैसे क्षेत्र डूबते हैं।
जोन क्रमांक 9 : जोन 9 के दया नगर, चंडीनगर, सांई नगर और दलदल सिवनी क्षेत्र जलभराव के दायरे में है।
जोन क्रमांक 10 : जोन 10 के यहुआ चर्च के पास दया नगर, चंडी नगर, सांई नगर क्षेत्र के रहवासियों को जलभराव की समस्या झेलनी पड़ती हैं।
हर हाल में जलभराव रोकने की चेतावनी : महापौर
महापौर मीनल चौबे और निगम आयुक्त ने एक बार फिर हर हाल में जलभराव की स्थिति निर्मित नहीं होने देने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि जोन कमिश्नर जलभराव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण करें और पर्याप्त मात्रा में संसाधन उपलब्ध कराकर इस समस्या से निजात दिलाना सुनिश्चित करें। जलभराव वाले क्षेत्रों के लिए मशीन, मानव बल, बोल्डर, पत्थर व अन्य संसाधन जुटाएं। क्योंकि सभी जोन क्षेत्रो में जलभराव वाले स्थान चिन्हांकित हैं वहां पूरा ध्यान रखें। वरना यदि लोगों के घरों में आफत आई तो जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Raipur / Public News: नालों की सफाई नहीं, तीन दिन की बारिश में लबालब, कई जगह यही हाल

ट्रेंडिंग वीडियो