scriptPolitical News: खरगे की सभा के बहाने रायपुर के कांग्रेसी नेता अपना नम्बर बढ़ाने की जुगत में | Patrika News
रायपुर

Political News: खरगे की सभा के बहाने रायपुर के कांग्रेसी नेता अपना नम्बर बढ़ाने की जुगत में

कांग्रेस 7 जुलाई को राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में किसान, जवान, संविधान सभा करने जा रही है। इसे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल संबोधित करेंगे। सभा के लिए सभी को भीड़ जुटाने का टारगेट दिया गया है। ऐसे में रायपुर के कांग्रेसी नेता सभा के बहाने अपना नम्बर बढ़ाने की जुगत में लग गए हैं।

रायपुरJul 06, 2025 / 05:38 pm

Rabindra Rai

Political News: खरगे की सभा के बहाने रायपुर के कांग्रेसी नेता अपना नम्बर बढ़ाने की जुगत में

Political News: खरगे की सभा के बहाने रायपुर के कांग्रेसी नेता अपना नम्बर बढ़ाने की जुगत में

बदले जाने की चर्चा के बीच दावेदार भी अपनी-अपनी तैयारियों में

रायपुर शहर और ग्रामीण अध्यक्ष को बदले जाने की चर्चा के बीच दावेदार भी अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। सभा के दौरान नारेबाजी के साथ शक्ति प्रदर्शन की भी तैयारी है। इसके अलावा संगठन में पद की चाह रखने वाले नेता भी सक्रिय हो गए है। कुल मिलाकर खरगे की सभा को लेकर कांग्रेसी नेताओं में भी उत्साह बढ़ गया है।

संबंधित खबरें

वंचित वर्गों की आवाज को बुलंद करने सभा: बैज

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकारवार्ता लेकर 7 जुलाई को होने वाली सभा के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा, इस सभा का लक्ष्य छत्तीसगढ़ सहित देश भर में किसानों, जवानों की आवाज उठाना के साथ ही केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा जिस प्रकार से संविधान और संवैधानिक संस्थानों की स्वायत्तता पर प्रहार किया जा रहा है, उसको जनता तक ले जाना है। इस सभा में 25000 से अधिक लोग प्रदेश भर से शामिल होंगे। यह सभा ऐतिहासिक होगी। यह सभा देश के वंचित वर्गों की आवाज को बुलंद करने के लिए की जा रही है। उन्होंने बताया कि सभा में प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था, महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध और महिला सुरक्षा पर सरकार की उदासीनता को लेकर भी आवाज उठाई जाएगी।

सभा के लिए तैयार प्रचार वाहन को दिखाई हरी झंडी

सभा की तैयारियों को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कांग्रेस जिला मुख्यालय में बैठक ली। इसमें कार्यक्रम की रूपरेखा, जनसंपर्क अभियान, आमजन की भागीदारी, प्रचार-प्रसार की रणनीति को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर बैज ने कहा, यह सभा सिर्फ एक राजनीतिक आयोजन नहीं, बल्कि किसानों, जवानों और हमारे संविधान की गरिमा को बचाने की दिशा में कांग्रेस पार्टी की सशक्त आवाज़ है। बैठक के बाद सभा के प्रचार-प्रसार के लिए विशेष रूप से सुसज्जित प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वाहन रायपुर शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को सभा में शामिल होने के लिए आमंत्रित करेगा और सभा के मुख्य उद्देश्य से जनता को अवगत कराएगा।

Hindi News / Raipur / Political News: खरगे की सभा के बहाने रायपुर के कांग्रेसी नेता अपना नम्बर बढ़ाने की जुगत में

ट्रेंडिंग वीडियो