scriptCyber Fraud: महिला अधिकारी ठगी का शिकार, सोशल मीडिया में आए लिंक को क्लिक कर गवाए 89 लाख | Pendency in the court is more than 5 lakh cases, many reasons including | Patrika News
रायपुर

Cyber Fraud: महिला अधिकारी ठगी का शिकार, सोशल मीडिया में आए लिंक को क्लिक कर गवाए 89 लाख

Cyber Fraud: ठगों ने महिला अधिकारी को शेयर ट्रेडिंग में पैसा लगाने पर हर माह भारी मुनाफा दिलाने का झांसा दिया। महिला अधिकारी उसके झांसे में आ गई।

रायपुरJul 20, 2025 / 08:07 am

Love Sonkar

CG High Court: कोर्ट में पेंडेंसी 5 लाख से ज्यादा मामले, जजों की कमी समेत कई वजह आए सामने

महिला अधिकारी ठगी का शिकार (Photo Patrika)

Cyber Fraud: साइबर ठगों के जाल में हर कोई फंस रहा है। कम पढ़ा-लिखा व्यक्ति हो या बड़े अफसर। मंत्रालय में पदस्थ एक महिला अधिकारी फेसबुक में साइबर ठगों की फिशिंग का शिकार हो गई। ठगों ने महिला अधिकारी को शेयर ट्रेडिंग में पैसा लगाने पर हर माह भारी मुनाफा दिलाने का झांसा दिया। महिला अधिकारी उसके झांसे में आ गई। इसके बाद अलग-अलग दिन 89 लाख रुपए से अधिक की राशि निवेश कर दी। अंत में उन्हें पैसा वापस नहीं किया। इसकी शिकायत पर राखी पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना में लिया है।
पुलिस के मुताबिक मंत्रालय में उपनिदेशक पद पर कार्यरत एक महिला को फेसबुक पर एक मैसेज आया। इसमें सरकार की सहायता से 19 लाख 50 हजार हर महीना कमाने का दावा किया गया था। इस मैसेज में दिए लिंक को ओपन किया। इसके बाद पीड़िता ने उसमें रजिस्ट्रेशन करा लिया। इसके कुछ देर बाद उनको एक युवती ने कॉल किया और अपना नाम जारा अली खान बताया। जारा ने उन्हें बधाई देते हुए अलग-अलग शेयर कंपनियों में पैसा लगाने की जानकारी दी और कहा कि कुछ देर में कंपनी के एकाउंट ऑफिसर उनसे बात करेंगे।
उनके बताए अनुसार ही काम करना। पीड़िता सहमत हो गई। इसके कुछ देर बाद संगीता शर्मा नाम की महिला ने उन्हें कॉल किया और खुद को कंपनी का अकाउंट मैनेजर बताया। फिर उन्हें निवेश करने के लिए कहा। पीड़िता ने 19 मार्च को 2 लाख 36 हजार 023 रुपए निवेश किया। 20 मार्च को 3 लाख, 25 मार्च को 4 लाख, 27 मार्च 50 हजार, 2 अप्रैल को 4 लाख 52 हजार। इस तरह 19 मार्च से 23 मई तक साइबर ठगों ने पीड़िता से फोन और आरटीजीएस के माध्यम से कुल 89 लाख 67 हजार 855 रुपए जमा करा लिए।
क्या है फिशिंग: साइबर क्राइम में फिशिंग का इस्तेमाल बहुत होता है। साइबर ठग किसी को ऑनलाइन ठगने के लिए अक्सर तरीके का इस्तेमाल करते हैं। एक लिंक भेजकर उन्हें जोड़ते हैं। फिर निवेश में भारी मुनाफा कमाने का लालच देते हैं और भारी राशि निवेश कराकर ठगते हैं।
जुलाई में मिलना था मुनाफा

आरोपियों ने साजिश के तहत पीडिता से मई तक पूरी राशि जमा कराई। फिर उन्हें आश्वास्त किया गया कि जुलाई तक जमा राशि की दोगुनी राशि वापस मिलेगी। पीड़िता ने इस राशि के संबंध में पूछताछ की, तो उनसे और पैसे जमा करने के लिए कहा गया। आरोपी विग्नेश कुमार ने उन्हें फोन करके रकम जमा करने के लिए कहा। इससे उन्हें शक हुआ। इसकी शिकायत राखी थाने में की गई। राखी पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Hindi News / Raipur / Cyber Fraud: महिला अधिकारी ठगी का शिकार, सोशल मीडिया में आए लिंक को क्लिक कर गवाए 89 लाख

ट्रेंडिंग वीडियो