scriptCG Politics: सांसद प्रतिनिधिमंडल के फिर छत्तीसगढ़ आने पर डिप्टी CM शर्मा ने कसा तंज, बोले – बिरनपुर कांड के समय क्यों नहीं आए? | On arrival of MP delegation in CG, Deputy CM asked- why did they not come during Biranpur incident | Patrika News
रायपुर

CG Politics: सांसद प्रतिनिधिमंडल के फिर छत्तीसगढ़ आने पर डिप्टी CM शर्मा ने कसा तंज, बोले – बिरनपुर कांड के समय क्यों नहीं आए?

CG Politics: केरल सांसदों के डेलिगेशन के फिर से छत्तीसगढ़ पहुंचने पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि ननों की गिरफ्तारी का मामला न्यायालय में है और इसका निर्णय भी वहीं होगा।

रायपुरAug 02, 2025 / 10:08 am

Khyati Parihar

डिप्टी CM शर्मा (Photo- X हैंडल)

डिप्टी CM शर्मा (Photo- X हैंडल)

CG Politics: केरल सांसदों के डेलिगेशन के फिर से छत्तीसगढ़ पहुंचने पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि ननों की गिरफ्तारी का मामला न्यायालय में है और इसका निर्णय भी वहीं होगा। अब ऐसी बातों पर प्रदर्शन होगा तो ये कांग्रेस ही जाने। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या कांग्रेस प्रदर्शन के जरिए न्यायालय पर दबाव बनाना चाहती है।

संबंधित खबरें

गृहमंत्री विजय शर्मा ने पूछा कि जब बिरनपुर में हत्या हुई थी, तब कांग्रेस के नेता क्यों नहीं पहुंचे थे। उन्हें सभी विषयों को समान रूप से उठाना चाहिए। वह एक पक्ष के साथ क्यों खड़े हैं। इस गंभीर मामले की सही जांच करवाकर परिणाम तक पहुचेंगे।

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से संदिग्ध सामानों की बिक्री पर रोक

ई-कॉमर्स कंपनियों के माध्यम से संदिग्ध चीजों की बिक्री पर लगाई जा रही रोक पर गृहमंत्री शर्मा ने कहा कि इस दिशा में लगातार काम किया जा रहा है। इस पर कठोरता से काम किया जाएका। उन्होंने कहा कि जो ऐसे सामान की सप्लाई कर रहे हैं, वे इसे बंद कर दें।

बनेंगे 200 महतारी सदन

गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि पंचायत विभाग की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि राज्यभर में 200 महतारी सदन बनाए जाएंगे। पहले चरण में 50 महतारी सदन तैयार होंगे।

Hindi News / Raipur / CG Politics: सांसद प्रतिनिधिमंडल के फिर छत्तीसगढ़ आने पर डिप्टी CM शर्मा ने कसा तंज, बोले – बिरनपुर कांड के समय क्यों नहीं आए?

ट्रेंडिंग वीडियो