scriptNo fear of law: राजधानी में बदमाश बेखौफ, बेलगाम, सरेराह बैंककर्मी को मार डाला | Patrika News
रायपुर

No fear of law: राजधानी में बदमाश बेखौफ, बेलगाम, सरेराह बैंककर्मी को मार डाला

लग रहा है कि बदमाशों ( criminals ) में कानून का डर नहीं ( no fear of the law) है। राजधानी (capital ) में बदमाश बेखौफ, बेलगाम (fearless and unbridled) नजर आ रहे हैं। रायपुर के डीडीनगर इलाके ( Raipur’s DD Nagar area, ) में एक बदमाश ऑटो चालक (rogue auto driver ) की खुलेआम पिटाई से जख्मी बैंककर्मी की सांस थम गई।

रायपुरMay 05, 2025 / 06:24 pm

Rabindra Rai

No fear of law: राजधानी में बदमाश बेखौफ, बेलगाम, सरेराह बैंककर्मी को मार डाला

No fear of law: राजधानी में बदमाश बेखौफ, बेलगाम, सरेराह बैंककर्मी को मार डाला

पैदल जाते वक्त किया जानलेवा हमला

जख्मी बैंककर्मी कोगंभीर अवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है। पुलिस के मुताबिक बंजारी नगर निवासी समैय्या राव ग्रामीण बैंक में क्लर्क के रूप में पदस्थ थे। समैय्या परिवार के साथ पैदल जा रहे थे। इसी दौरान ऑटो चालक पिंटू राव से उनका सामना हो गया। इससे पहले भी पिंटू से उसका विवाद हो चुका था। पिंटू ने उन्हें देखते ही गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उसने ऑटो से लाठी निकाली और उन पर हमला शुरू कर दिया। सिर में लगातार कई वार करने से समैय्या बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद बदमाश मौके से भाग निकला।

संबंधित खबरें

सडक़ पर पड़ा रहा बेसुध, देर से पहुंची एंबुलेंस

घटना के समय पीडि़त की बेटी मदद के लिए गिड़गिड़ाती रही। कोई मदद के लिए नहीं आया। बीच सडक़ पर समैय्या बेसुध पड़ा रहा। काफी देर बाद एंबुलेंस पहुंची। घायल समैय्या को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रविवार को उनकी मौत हो गई। डीडी नगर पुलिस ने आरोपी पिंटू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। आरोपी की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है।

तत्काल मिलती मदद, तो बच जाती जान

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना के बाद समैय्या लहूलुहान बेसुध सडक़ पर ही काफी देर तक पड़े रहे। उनके सिर में गंभीर चोट थी। समैय्या की बेटी सबको मदद के लिए कॉल करती रही, लेकिन समय पर एंबुलेंस भी नहीं पहुंची। अगर समय पर पहुंची जाती, तो समैय्या की जान बच सकती थी।

शराबियों ने मिलकर की चौकीदार की हत्या

रायपुर से लगे तिल्दा इलाके में शराबियों ने एक चौकीदार की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पहचान छुपाने के लिए उसके चेहरे को बुरी तरह से कुचल दिया। पुलिस ने दो नाबालिग सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

चेहरे को बुरी तरह से कुचला

मामले का खुलासा करते हुए विधानसभा सीएसपी वीरेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि 30 अप्रैल को तिल्दा-नेवरा के ग्राम सिरवे स्थित कान्हा राइसमील के पीछे शुक्लाभाठा सिरवे खार में एक युवक का शव मिला। उसके चेहरे को बुरी तरह से कुचला गया था। हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के दौरान मृतक की पहचान गोविंदा पांडेय के रूप में हुई। वह बसंतपुर नवागांव पेंड्रा का रहने वाला था और कान्हा राइस मील के निर्माणाधीन गोदाम के चौकीदार के रूप में कार्यरत था।

Hindi News / Raipur / No fear of law: राजधानी में बदमाश बेखौफ, बेलगाम, सरेराह बैंककर्मी को मार डाला

ट्रेंडिंग वीडियो