इस प्रकार पारा औसत से कम रहेगा। केरल में
मानसून की दस्तक के बाद प्रदेश में भी बारिश हो रही है। हालांकि मौसम विज्ञानियों के अनुसार यह प्री मानसून बारिश नहीं है। सिस्टम बनने के कारण प्रदेश में व्यापक बारिश हो रही है।
Monsoon Update: बारिश से लुढ़का पारा
राजधानी में शनिवार की सुबह 7.45 बजे से हल्की बारिश शुरू हुई, जो बाद में तेज हो गई। सुबह साढ़े 11 बजे तक पानी गिरा। यानी सवा 3 घंटे में 20 मिमी पानी बरस गया। बारिश के कारण अधिकतम तापमान भी लुढ़ककर 32 डिग्री पर आ गया। यह सामान्य से 10.5 डिग्री कम है और 24 घंटे पहले की तुलना में 3.3 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री कम रहा। सुबह हवा में आर्द्रता की मात्रा 95 व शाम को 71 फीसदी रही। बारिश के बाद भी हल्की उमस रही। हवा में काफी नमी है इसलिए उमस खत्म होने का नाम नहीं ले रही है।
अंबिकापुर और मोहला में जमकर बरसे बादल
Monsoon Update: पिछले 24 घंटे में
अंबिकापुर, मोहला व देवभोग में 3 सेमी पानी गिरा। इसी तरह खड़गांव, बेलरगांव, मार्री बंगला व गरियाबंद में 2-2, भानुप्रतापपुर, कुकरेल, मैनपुर व कसडोल में एक-एक सेमी पानी बरस गया। कई स्थानों इससे कम बारिश दर्ज की गई है।
अगले 24 घंटे में प्रदेश के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होगी। अंधड़ भी चलेगी और बादलों की गर्जना भी होगी। इससे कहीं-कहीं पर गाज गिरने की आशंका है। लोग बारिश के दौरान पेड़ के नीचे न खड़े रहें। रायपुर में भी बौछारें पड़ सकती हैं।