scriptJEE Advanced Exam: 75 से 329 मार्क्स तक जाएगा जेईई एडवांस का कटऑफ! यह होगा संभावित स्कोर | JEE Advanced Exam: JEE Advanced cutoff will range from 75 to 329 marks | Patrika News
रायपुर

JEE Advanced Exam: 75 से 329 मार्क्स तक जाएगा जेईई एडवांस का कटऑफ! यह होगा संभावित स्कोर

JEE Advanced Exam: जेईई एंडवांस परीक्षा के बाद अब स्टूेंडट्स को रिजल्ट का इंतजार है। वहीं कटऑफ को भी हिसाब लगाए जा रहे हैं। इस बीच एक्सपर्ट ने बताया है कि इस बार कटऑफ मार्क्स कितना जाएगा…

रायपुरMay 20, 2025 / 01:01 pm

चंदू निर्मलकर

JEE Advanced 2025 Exam
JEE Advanced Exam: देशभर के विभिन्न आईआईटीज में दाखिले के लिए होने वाली परीक्षा जेईई एंडवांस के बाद अब कटऑफ पर चर्चा होने लगी है। एक्सपर्ट कुणाल सिंह ने बताया, 2025 की परीक्षा का कठिनाई स्तर 2022 और 2023 के समान था। इसलिए कटऑफ भी उन वर्षों के अनुरूप रहने की संभावना है। जनरल कैटेगरी का मिनिमम कटऑफ 73 और मैग्जीमम 329 तक जा सकता है।

JEE Advanced Exam: एक्सपर्ट ने दिए सुझाव

आईआईटी भिलाई में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की मांग लगातार बढ़ रही है, जिससे इस ब्रांच का कटऑफ रैंक भी ऊपर जा रहा है। अन्य ब्रांच में भी प्रतिस्पर्धा बनी हुई है और उम्मीदवारों को उच्च रैंक प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।

Hindi News / Raipur / JEE Advanced Exam: 75 से 329 मार्क्स तक जाएगा जेईई एडवांस का कटऑफ! यह होगा संभावित स्कोर

ट्रेंडिंग वीडियो