पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बड़ी मात्रा में एमडीएमए नामक ड्रग्स की खेप नार्थ-ईस्ट और पंजाब-पाकिस्तान बार्डर के शहरों से पहुंच रही है। इसके बाद दिल्ली होते हुए
रायपुर आ रही है। उल्लेखनीय है कि हीरापुर इलाके में रहने वाला ड्रग्स तस्कर पंजाब में पाकिस्तान बॉर्डर पर पकड़ा जा चुका है।
ब्लैकमेलिंग का खेल भी चल रहा
पिछले दिनों सोशल मीडिया में होटल में एक युवती का ड्रग्स लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था। यह युवती दूसरे शहर की है। वायरल वीडियो वर्ष 2023 की है। इसमें युवती को रायपुर के होटल में ड्रग्स उपलब्ध कराया गया था। फिर ड्रग्स लेते हुए युवती का वीडियो का बना लिया गया। वीडियो के आधार पर युवती को ब्लैकमेल भी किया गया। बाद में उसका वीडियो वायरल कर दिया गया। पुलिस इस मामले की जांच में लगी है।
ट्रांसपोर्टरों से भी है कनेक्शन
पंजाब से मादक पदार्थ हेरोइन लाने वालों का ट्रांसपोर्टरों से कनेक्शन है। आमानाका, कबीर नगर, कुहारी, खमतराई से लेकर धरसीवा तक ट्रांसपोर्टिंग लाइन से जुड़े कई लोग पंजाब के हेरोइन तस्करों से सीधे संपर्क में हैं। समय-समय पर उन्हें हेरोइन उपलब्ध कराई जा रही है। पुलिस 15 से ज्यादा हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है। युवती का वायरल वीडियो काफी पुराना है। इसमें शामिल ड्रग्स तस्करों का पता लगाया जा रहा है। ड्रग्स तस्करी रोकने पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। अधिकांश तस्कर पकड़े गए हैं। तस्करी में पूरी तरह रोक लगाने के लिए पहले पकड़े जा चुके और जेल से छूटे तस्करों पर नजर रखी जा रही है। – संदीप मित्तल, एएसपी, क्राइम, रायपुर