scriptRaipur News: रायपुर रेल मंडल के 31 स्टेशनों में लगेंगी 65 एटीवीएम, यात्री खुद अपना टिकट काटकर ट्रेनों में कर सकेंगे सफर, कतार से मिलेगी मुक्ति | 65 ATVMs will be installed in 31 stations of Raipur Railway Division | Patrika News
रायपुर

Raipur News: रायपुर रेल मंडल के 31 स्टेशनों में लगेंगी 65 एटीवीएम, यात्री खुद अपना टिकट काटकर ट्रेनों में कर सकेंगे सफर, कतार से मिलेगी मुक्ति

Raipur News: रेलवे के रायपुर मंडल के 31 रेलवे स्टेशनों पर जल्द ही ऑटोमेटिक टिकट वेंडिग मशीन ( एटीवीएम) की संया बढ़ाई जाएगी। वर्तमान में अभी टिकट काउंटर के अलावा 11 स्टेशनों पर 19 एटीवीएम की सुविधा यात्रियों को मिल रही है।

रायपुरAug 05, 2025 / 12:41 pm

Love Sonkar

Raipur News: रायपुर रेल मंडल के 31 स्टेशनों में लगेंगी 65 एटीवीएम, यात्री खुद अपना टिकट काटकर ट्रेनों में कर सकेंगे सफर, कतार से मिलेगी मुक्ति

रायपुर रेल मंडल के 31 स्टेशनों में लगेंगी 65 एटीवीएम (Photo Patrika)

Raipur News: टिकट काउंटर पर लगने वाली लंबी कतार से यात्रियों को निजात दिलाने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के 31 रेलवे स्टेशनों पर जल्द ही ऑटोमेटिक टिकट वेंडिग मशीन ( एटीवीएम) की संया बढ़ाई जाएगी। वर्तमान में अभी टिकट काउंटर के अलावा 11 स्टेशनों पर 19 एटीवीएम की सुविधा यात्रियों को मिल रही है। रेलवे के कमर्शियल डिपार्टमेंट ने सर्वे कर 31 स्टेशनों को चयनित किया है।
यहां 65 मशीनों को लगाकर निजी ठेकेदारों के हाथों में दिया जाएगा।रेलवे ने इसके लिए एसएनटी डिपार्टमेंट, इलेक्ट्रिकल, ईएनजी और कमर्शियल सहित अन्य डिपार्टमेंट से लगने वाले खर्च का डिटेल मंगाया है। इसके बाद बजट पास कराकर मशीन लगाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। एक मशीन की कीमत लगभग 1,50,000 रुपए बताई जा रही है। इस हिसाब से 65 मशीन लगाने के लिए लगभग 97 लाख 50 हजार रुपए की लागत आएगी।

मंडल के कई टिकट काउंटर बंद हुए

रेलवे के रायपुर मंडल के सीनियर डीसीएम अवधेश कुमार त्रिवेदी ने बताया कि कुछ माह पूर्व मंडल के 19 एटीवीएम की सुविधा दी गई। उसके बाद रायपुर, दुर्ग, भाटापारा समेत कई स्टेशनों के टिकट काउंटर को धीरे-धीरे कम कर दिया गया।

भविष्य में सारा लेन-देन ऑनलाइन

रेलवे धीरे-धीरे अपना सारा लेन-देन ऑनलाइन कर रहा है। रेलवे डिजिटलीकरण को बढ़ाने के लिए स्टेशन के अंदर, प्लेटफॉर्म, पार्किंग समेत जगह-जगह एटीवीएम मशीन लगाएगा। इससे यात्री स्टेशन पहुंचते ही मशीन से तुरंत टिकट ले सकेंगे। इससे यात्री का समय भी बचत होगा।

200 किमी से ज्यादा दूरी के टिकट देने पर बोनस कट

एटीवीएम को ठेका प्रथा से चलाया जा रहा है। रायपुर स्टेशन पर एटीवीएम संचालक ने बताया कि यात्रा की दूरी यदि 200 किमी से अधिक है तो उसमें मशीन संचालक को मिलने वाला बोनस काट लिया जाता है। मशीन संचालक के पास एक कार्ड होता है, उसमें 20 हजार रुपए तक का ही रिचार्ज कराया जाता है। जैसे ही यात्री उससे टिकट लेता है, उसका रिचार्ज कम होता जाता है। इसी कार्ड में टिकट बिक्री पर 3 प्रतिशन का बोनस दिया जाता है, लेकिन 200 किमी से अधिक दूरी की टिकट देने पर 1.5 पर्सेंट बोनस काट दिया जाता है। इसलिए कई मशीन संचालक 200 किमी से अधिक दूरी के लिए यात्रियों को काउंटर भेज देते हैं। रायपुर से 200 किमी की दूरी पर गोंदिया, रायगढ़, खरसिया, टिटलागढ़ स्टेशन है।

स्टेशन वर्तमान में नई मशीन लगेगी

रायपुर 6 8

दुर्ग 2 5

भाटापारा 2 3

तिल्दा 1 3

भिलाई पॉवर हाउस 2 3

मरौदा 0 2

निपानिया 0 3
दल्ली राजहरा 1 2

लाताबोर 0 2

बालौद 0 2

बिल्हा 1 3

गुंडरदेही 0 3

हथबंद 1 2

भिलाई 1 1

भिलाई नगर 0 2

कुहारी 1 2
कुसुमकसा 0 2

सरोना 0 2

डगोरी 0 2

मंदिर हसौद 0 2

उरकुरा 0 2

सिलयारी 0 1

भानुप्रतापपुर 1 0

अंतागढ़ 0 1

केवटी 0 1
रिसामा 0 1

मांढ़र 0 1

दाधापारा 1 1

लाखौली 0 1

ताड़ोकी 0 1

अभनपुर 0 1

मंडल के स्टेशनों में 65 एटीवीएम लगाई जाएंगी। डिजीटलीकरण की प्रक्रिया बढ़ते ही धीरे-धीरे काउंटर को कम कर किया जाएगा।
-अवधेश कुमार त्रिवेदी, सीनियर डीसीएम रायपुर मंडल

Hindi News / Raipur / Raipur News: रायपुर रेल मंडल के 31 स्टेशनों में लगेंगी 65 एटीवीएम, यात्री खुद अपना टिकट काटकर ट्रेनों में कर सकेंगे सफर, कतार से मिलेगी मुक्ति

ट्रेंडिंग वीडियो