Heavy Rain in Chhattisgarh: कई कालोनियों में पानी घुसने का खतरा
8 जुलाई तक 330.4 मिमी पानी गिरा था। पिछले 24 घंटे में दुर्ग में 13 सेमी बारिश हुई। वहीं मोंगरा बांध से पानी छोड़े जाने से
शिवनाथ नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया है। कई गांवों और शहरी इलाके के कई कालोनियों में पानी घुसने का खतरा हो गया है। दुर्ग रेलवे स्टेशन पर रेलवे लाइन पानी में डूब गई। इससे ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है।
बालोद में 12, अहिवारा में 10, धमधा, मंदिर हसौद, गंडई में 9, बोरई, अर्जुंदा में 8, धरसींवा, डौंडीलोहारा, भखारा, पाटन, भिलाई में 7-7 सेमी वर्षा रिकार्ड की गई। इसी तरह माना, मार्री बंगला, रायपुर शहर, खैरागढ़ में 6, सरायपाली, आरंग, अंबागढ़ चौकी, पामगढ़, खरोरा, गोबरा नवापारा, गुंडरदेही, छुरिया, लाभांडी, मोहला व राजनांदगांव में 5-5 सेमी बारिश हुई। प्रदेश के कई स्थानों पर 1 से 4 सेमी तक पानी गिरा है।
दंतेवाड़ा: युवक बहा, रेस्क्यू
दंतेवाड़ा में इंद्रावती की तेज धार में नाव पलटने से बारसूर के बोधघाट गांव का युवक बह गया। कुछ ग्रामीण बोधघाट गांव में बाजार कर लौट रहे थे। वापसी में उन्हें इंद्रावती व मुंडरा नदी पार करना होता है। इसी दौरान यह हादसा हो गया। कवर्धा: 3 महिलाओं की मौत
Heavy Rain in Chhattisgarh: कवर्धा में कुकदूर के ग्राम बाहपानी निवासी रामबाई और तिहारी बाई भाजी तोडऩे पास के गांव भल्लीनदादर गई थी। दोनों
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं तरेगांव में रोपा लगा रही रामप्यारी की गाज गिरने मौत हो गई।