scriptइलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी! सरकार ने जारी की 30 करोड़ की सब्सिडी राशि | EV buyers will get subsidy of Rs 30 crore | Patrika News
रायपुर

इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी! सरकार ने जारी की 30 करोड़ की सब्सिडी राशि

Raipur News: 2022 में पंजीकृत हुए ईवी एवं हाइब्रिड खरीदार जिन्हें आज तक सब्सिडी का भुगतान नहीं हुआ है। वह आरसी, पासबुक एवं आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ संपर्क कर सकते हैं।

रायपुरMay 10, 2025 / 07:38 am

Laxmi Vishwakarma

इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी! सरकार ने जारी की 30 करोड़ की सब्सिडी राशि
Raipur News: राकेश टेंभुरकर/इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) खरीदने वाले 10000 लोगों को 30 करोड़ रुपए की सब्सिडी राशि वितरित होगी। राज्य सरकार द्वारा फंड जारी करने के बाद प्रदेशभर के सभी जिलों को वाहनों की संख्या के अनुपात में राशि जारी की है। इसमें सबसे ज्यादा राशि 5 करोड़ रुपए रायपुर आरटीओ को दिए है। इसके जारी होने के बाद 2022- 23 की लंबित सब्सिडी की राशि का भुगतान किया जाएगा।

Raipur News: खरीदारों को जल्दी ही मिलेगी सब्सिडी

नियमानुसार न्यूतम 10 फीसदी से लेकर 1.50 लाख रुपए ईवी खरीदने वालों को मिलेगा। वहीं अन्य ईवी खरीदारों को जल्दी ही सब्सिडी मिलेगी। बता दें कि परिवहन विभाग द्वारा राज्य सरकार से 100 करोड़ रुपए मांगे गए थे। साथ ही बताया गया था कि करीब 85000 लोगों की 90 करोड़ रुपए की सब्सिडी राशि बकाया है। इसमें से प्रथम किस्त के रूप में 30 करोड़ रुपए दिए गए है। साथ ही जल्दी ही 70 करोड़ रुपए देने का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें

CG News: ई-व्हीकल खरीदने के बाद भी नहीं मिल रही सब्सिडी, डेढ़ साल से हो रहा इंतजार

Raipur News: इस तरह करें आवेदन

Raipur News: 2022 में पंजीकृत हुए ईवी एवं हाइब्रिड खरीदार जिन्हें आज तक सब्सिडी का भुगतान नहीं हुआ है। वह आरसी, पासबुक एवं आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ संपर्क कर सकते हैं। रायपुर के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी आशीष देवांगन ने कहा- बताया कि ईवी खरीदार सब्सिडी लेने आरटीओ कार्यालय रावांभाठा के काउंटर नंबर 21 में दस्तावेज जमा करवाए। ताकि लंबित सब्सिडी का भुगतान किया जा सके। बता दें कि राज्य सरकार द्वारा अब तक करीब 80 करोड़ रुपए सब्सिडी राशि ईवी खरीदारों दिए जा चुके हैं।

Hindi News / Raipur / इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी! सरकार ने जारी की 30 करोड़ की सब्सिडी राशि

ट्रेंडिंग वीडियो