CG News: भारत की स्थिति मजबूत, पाकिस्तान की हालत नाजुक
ब्रिगेडियर यदु ने दो टूक कहा आज भारत हर मोर्चे पर मजबूत स्थिति में है। पाकिस्तान पिछले 40 सालों से सीधे युद्ध लडऩे की ताकत नहीं रखता, इसलिए प्रॉक्सी वॉर के जरिए हमला करता है। पुलवामा हो, पहलगाम हो या उधमपुर। हर बार आतंकी ही आगे किए गए। लेकिन अब भारत की नीति बदल चुकी है। उन्होंने बताया कि पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए हमले के बाद सेना ने जो जवाबी कार्रवाई की, वह सिर्फ आतंकी ठिकानों पर केंद्रित थी। हम पाकिस्तान के आम नागरिकों या उनके सैन्य अड्डों को नहीं, सिर्फ आतंक के अड्डों को निशाना बना रहे हैं।
अब पाकिस्तान पर है फैसला, कब तक खींचेगा ये खेल?
यह युद्ध नहीं है, यह आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक संघर्ष है। यह पाकिस्तान पर निर्भर करता है कि वह इसे कब तक जारी रखना चाहता है। भारत की सेना हर परिस्थिति के लिए तैयार है। पूर्व सैन्य अधिकारी यदु ने साफ कहा कि पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति डगमगा चुकी है।
जयचंदों से भी सावधान रहने की जरूरत
उन्होंने चेताया कि देश के भीतर भी कुछ ऐसे लोग हैं जो पाकिस्तान का एजेंडा आगे बढ़ा रहे हैं। जो धर्म और जाति के नाम पर नफरत फैलाते हैं, वे देशद्रोही हैं। भारत को तोड़ने की किसी भी कोशिश को हर हाल में नाकाम करना होगा। जय हिंद की सेना-यही संदेश है इस पूर्व सैन्य योद्धा का।
भारत की ताकत- सिर्फ हथियार नहीं, एकता भी है
भारत की ताकत पर बात करते हुए उन्होंने कहा सैन्य, कूटनीतिक, लोकतांत्रिक और आर्थिक सभी स्तरों पर भारत एक मज़बूत राष्ट्र है। लेकिन भारत की सबसे बड़ी ताकत उसकी जनता है। उनकी एकता, भाईचारा और देशभक्ति। उन्होंने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान की कोशिश भारत को धर्म और जाति के नाम पर बांटने की है, पर यह देश विभाजन के बीजों से नहीं, सदियों पुरानी एकता से बना है। पहलगाम हमले में जब धर्म पूछकर पर्यटकों को मारा गया, तब कश्मीर के मुसलमानों ने साफ कर दिया कि वे भारत के साथ हैं। पाकिस्तान की साजिश नाकाम रही।