scriptबिजली हो सकती है महंगी! इस हफ्ते बढ़ेंगी दरें, 15-20 पैसे प्रति यूनिट तक बढ़ोतरी संभव… | Electricity may become expensive! Rates will increase | Patrika News
रायपुर

बिजली हो सकती है महंगी! इस हफ्ते बढ़ेंगी दरें, 15-20 पैसे प्रति यूनिट तक बढ़ोतरी संभव…

CG Electricity Bill: रायपुर में छत्तीसगढ़ के बिजली उपभोक्ताओं के लिए जुलाई माह में बिजली दरें बढ़ने जा रही हैं। वर्तमान टैरिफ रेट में बदलाव होने जा रहा है।

रायपुरJul 01, 2025 / 05:11 pm

Shradha Jaiswal

बिजली हो सकती है महंगी! इस हफ्ते बढ़ेंगी दरें(photo-unsplash)

बिजली हो सकती है महंगी! इस हफ्ते बढ़ेंगी दरें(photo-unsplash)

CG Electricity Bill: छत्तीसगढ़ के बिजली उपभोक्ताओं के लिए जुलाई माह में बिजली दरें बढ़ने जा रही हैं। वर्तमान टैरिफ रेट में बदलाव होने जा रहा है। घरेलू समेत सभी कैटेगरी के उपभोक्ताओं के लिए टैरिफ रेट में बदलाव किया जाएगा। राज्य विद्युत नियामक आयोग द्वारा दो सदस्यों की नियुक्त के बाद 30 जून को अंतिम जनसुनवाई प्रक्रिया पूरी कर ली है।
यह भी पढ़ें

CG News: मां भद्रकाली मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, देखें

CG Electricity Bill: जनसुनवाई पूरी

CG Electricity Bill: जनसुनवाई में उपभोक्ताओं की मिली प्रक्रिया को सीएसपीडीसीएल के पास भेज दिया गया है। राज्य विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन हेमंत वर्मा ने बताया कि जनसुनवाई के कॉमेंट्स पर सीएसपीडीसीएल से जवाब मांगा गया है।
जवाब आने के बाद चेयरमैन समेत तीन सदस्यीय विद्युत नियामक आयोग बैठक होगी और नया टैरिफ रेट तय करने पर निर्णय लिया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उपभोक्ताओं के वर्तमान स्लैब में 15-20 पैस तक प्रति यूनिट रेट बढऩे की संभावना है। जुलाई माह से नया टैरिफ लागू होना निश्चित है।

सीएसपीडीसीएल ने दिखाया 4550 करोड़ घाटा

सीएसपीडीसीएल ने वियामक आयोग को 4550 करोड़ का घाटा दिखाया है, जिसकी भरपाई के लिए सभी कैटेगरी के वर्तमान टैरिफ रेट बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था। आयोग में लिगर और टेक्निकल सदस्य नहीं होने के कारण अब तक टैरिफ पर कोई फैसला नहीं हो सका था। 17 जून को आयोग के सदस्यों की नियुक्ति के बाद टैरिफ पर फैसला लेने की कार्रवाई तेज कर दी गई है।

Hindi News / Raipur / बिजली हो सकती है महंगी! इस हफ्ते बढ़ेंगी दरें, 15-20 पैसे प्रति यूनिट तक बढ़ोतरी संभव…

ट्रेंडिंग वीडियो