CG Cylinder Blast: दिल दहला देने वाला हदसा
वही एक ने खिड़की तोड़कर किसी तरह जान बचाई। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंची और क्षेत्री
पुलिस जांच में जुट गई है। आपको बता दें कि अमरोहा UP निवासी बिलाल अली, फरमान अली और शहदाब अली शालीमार कंस्ट्रक्शन कंपनी में मजदूरी कर रहे थे। तीनों कंटेनर के बाहर खाना बना रहे थे, लेकिन बारिश शुरू होने पर वे सिलेंडर को अंदर ले गए। इसी दौरान गैस लीकेज की वजह से आग कंटेनर में फैल गई।
2 मजदूरों की जिंदा जलकर मौत
तीनों आग लगने से घबरा गए थे जिसके बाद अपना जान बचाने के लिए खिड़की से बहार निकलने की कोशिश कर रहे थे लेकिन दो खाने मजदूर बनाने वालों की आग में जाल कर मौत हो गई। वही तीसरा खिड़की की मदद से अपनी जान बचा लिया है। हालांकि तब तक फरमान अली और शहदाब अली की दम घुटने और झुलसने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही
पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।