scriptरफ्तार का कहर… पोल से टकराकर कार बनी आग का गोला, जिंदा जल गया ड्राइवर | CG Accident: Car hits pole and turns into a ball of fire, one death | Patrika News
रायपुर

रफ्तार का कहर… पोल से टकराकर कार बनी आग का गोला, जिंदा जल गया ड्राइवर

CG Accident: घटना के दौरान मृतक के अलावा दो युवक भी सवार थे। दोनों को गंभीर चोटें आई है। कार सवार सभी युवक शराब के नशे में धुत्त थे। मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है।

रायपुरMay 11, 2025 / 06:26 pm

चंदू निर्मलकर

fire in car news
CG Accident: नवा रायपुर में फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है। सेक्टर 17 में तेज रफ्तार अनयंत्रित होकर स्ट्रीट पोल में जा भिड़ी। टक्कर के बाद कार के पुर्जे काफी दूर तक जा गिरे। वाहन पूरी तरह जलकर जलकर खाक हो गई। कार चला रहे युवक गौतम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के दौरान मृतक के अलावा दो युवक भी सवार थे। दोनों को गंभीर चोटें आई है। कार सवार सभी युवक शराब के नशे में धुत्त थे। मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है।

CG Accident: स्ट्रीट पोल से टकराई कार और..

जानकारी के मुताबिक, नया रायपुर में शदाणी दरबार निवासी युवक गौतम सतवानी नवा रायपुर की सड़कों पर तेज रफ्तार में कार दौड़ा रहा था। कार में गौतम के साथ प्रियांशु सचदेव और अविराज सवार थे। उनकी कार सेक्टर 17 में अनियंत्रित हो गई और तेज रफ्तार में स्ट्रीट पोल से टकरा गई। हादसे में गौतम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं प्रियांशु और अविराज दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।

देखें वीडियो

हादसा इतना भीषण था कि कार के पुर्जे बिखर कर 30 फीट जा दूर गिरे हैं। स्ट्रीट पोल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर के बाद कार में देखते ही देखते आग लग गई, जिसके चलते वाहन जलकर खाक हो गई।

Hindi News / Raipur / रफ्तार का कहर… पोल से टकराकर कार बनी आग का गोला, जिंदा जल गया ड्राइवर

ट्रेंडिंग वीडियो