scriptCrime News: देवार गिरोह का भंडाफोड़, 18 चोरियां करने वाले 5 चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, ऐसे हुआ खुलासा | Crime News: 5 thieves arrested for 18 thefts | Patrika News
रायपुर

Crime News: देवार गिरोह का भंडाफोड़, 18 चोरियां करने वाले 5 चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, ऐसे हुआ खुलासा

CG Crime News: रायपुर के आउटर इलाकों में चोरी करने वाला बड़ा देवार गिरोह पकड़ में आया है। गिरोह के 5 चोर सहित 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

रायपुरJul 12, 2025 / 10:30 am

Khyati Parihar

देवार गिरोह के 5 चोर चढ़े पुलिस के हत्थे (फोटो सोर्स- पत्रिका)

देवार गिरोह के 5 चोर चढ़े पुलिस के हत्थे (फोटो सोर्स- पत्रिका)

Crime News: रायपुर के आउटर इलाकों में चोरी करने वाला बड़ा देवार गिरोह पकड़ में आया है। गिरोह के 5 चोर सहित 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 18 चोरियां करने का खुलासा किया है। आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में मामले दर्ज हैं।
मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी डाक्टर लाल उमेद सिंह ने बताया कि पिछले कुछ समय से मुजगहन थाना क्षेत्र में चोरियां हो रही थी। इसकी जांच के लिए थाने के अलावा क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया गया था। इस दौरान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने करन ध्रुव(देवार), रवि नेताम (देवार) और सागर नगरहा (देवार) को पकड़ा।
उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई, तो अपने साथी भूपेंद्र साहू और शुभांकर पटेल (देवार) और अन्य के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी रात में निकलते थे और सूने मकानों में धावा बोलते थे। आरोपी केवल नकदी और जेवर चुराते थे। इसके बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर 26 तोला सोने के जेवर, 1 किलोग्राम चांदी के जेवर व नकदी, 5 मोबाइल, 5 बाइक सहित 30 लाख से अधिक का माल बरामद किया।

खरीदार को भी पकड़ा, जेवर बरामद

आरोपी गिरोह बनाकर चोरियां करते थे। चोरी के जेवरों को सुरेश सोनझरा को बेच देते थे। पुलिस ने सुरेश को भी गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चोरी के जेवर बरामद किए गए हैं। सुरेश सोना झारने का दावा करता है। आरोपियों ने डीडी नगर, मुजगहन, विधानसभा, अभनपुर, खम्हारडीह और पंडरी के विभिन्न आवासीय कॉलोनियों के सूने मकानों में कुल 18 चोरियों को अंजाम दिया है।
सभी थानों में अलग-अलग एफआईआर दर्ज है। गिरोह का मास्टरमाइंड भूपेंद्र साहू है। मामले में एक अन्य आरोपी फरार है। आरोपी भूपेंद्र, करण और शुभांकर चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं। रवि भी मारपीट के प्रकरण में जेल जा चुका है।

Hindi News / Raipur / Crime News: देवार गिरोह का भंडाफोड़, 18 चोरियां करने वाले 5 चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, ऐसे हुआ खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो