scriptCG News: नारायणपुर की बेटियों के साथ हुए घटना पर मुख्यमंत्री साय ने जताई चिंता, कहा- महिला सुरक्षा सर्वोपरि | CM Sai expressed concern over the incident with the daughters of Narayanpur | Patrika News
रायपुर

CG News: नारायणपुर की बेटियों के साथ हुए घटना पर मुख्यमंत्री साय ने जताई चिंता, कहा- महिला सुरक्षा सर्वोपरि

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हमारी सरकार महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। हमारी बस्तर की बेटियों से जुड़े मुद्दे को राजनीतिक रूप देना दुर्भाग्यजनक है

रायपुरJul 28, 2025 / 07:16 pm

चंदू निर्मलकर

CG News

सीएम साय ने नारायणपुर की बेटियों से जुड़ी घटना पर जताई गंभीर चिंता ( Photo – Patrika )

CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नारायणपुर की तीन बेटियों से संबंधित घटना पर गंभीर चिंता प्रकट की है। यह मामला उस समय प्रकाश में आया जब इन बेटियों को नर्सिंग ट्रेनिंग और जॉब दिलाने का प्रलोभन देकर दुर्ग रेलवे स्टेशन पर दो ननों के ( CG News) माध्यम से आगरा ले जाया जा रहा था।

संबंधित खबरें

CG News: मामले की जांच जारी

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस प्रकरण में ह्यूमन ट्रैफिकिंग और मतांतरण की आशंका व्यक्त की जा रही है, जो महिलाओं की सुरक्षा और सामाजिक ताने-बाने को प्रभावित करने वाला गंभीर विषय है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है और यह न्यायालयीन प्रक्रिया में है। सरकार पूरी पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है, तथा कानून अपनी प्रक्रिया के अनुसार निर्णय लेगा।

महिलाओं की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि छत्तीसगढ़ एक शांतिप्रिय और समावेशी प्रदेश है जहाँ सभी धर्म और समुदाय के लोग आपसी सद्भाव के साथ रहते हैं। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हमारी सरकार महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। हमारी बस्तर की बेटियों से जुड़े मुद्दे को राजनीतिक रूप देना दुर्भाग्यजनक है। उन्होंने कहा की कि इस प्रकार की घटनाओं को राजनीतिक रंग देने से बचना चाहिए, विशेषकर जब बात हमारी बस्तर की बेटियों की सुरक्षा से जुड़ी हो।

Hindi News / Raipur / CG News: नारायणपुर की बेटियों के साथ हुए घटना पर मुख्यमंत्री साय ने जताई चिंता, कहा- महिला सुरक्षा सर्वोपरि

ट्रेंडिंग वीडियो