तीन वर्षीय डिप्लोमा इन प्लास्टिक्स टेक्नोलॉजी (डीपीटी), तीन वर्षीय डिप्लोमा इन प्लास्टिक्स मोल्ड टेक्नोलॉजी (डीपीएमटी), दो वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन प्लास्टिक्स प्रोसेसिंग एंड टेस्टिंग (पीजीडी-पीपीटी) में प्रवेश के लिए 29 मई तक आवेदन कर सकते हैं।
CIPET Admission 2025: पीजीडी-पीपीटी में बीएससी पास स्टूडेंट्स कर सकते आवेदन
डीपीटी और डीपीएमटी में 10वीं पास और पीजीडी-पीपीटी में
बीएससी पास स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं। इसमें आयु की कोई सीमा तय नहीं की गई है। सिपेट में नए सत्र से एआई और मशीन लर्निंग की भी पढ़ाई होगी।
संस्थान में संचालित
बीटेक इन प्लास्टिक इंजीनियरिंग में इसकी शुरुआत की जाएगी। इसमें छात्र-छात्राओं को एआई और मशीन लर्निंग के बारे में जानकारी दी जाएगी ताकि छात्र नए व लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से अपग्रेड रहे। बीटेक इन प्लास्टिक इंजीनियरिंग चार साल का कोर्स है, जिसमें 60 सीटें हैं।
.