scriptCIPET Admission 2025: सिपेट में प्रवेश के लिए आवेदन 29 मई तक, जल्द करें आवेदन… | CIPET Admission 2025: Apply for admission | Patrika News
रायपुर

CIPET Admission 2025: सिपेट में प्रवेश के लिए आवेदन 29 मई तक, जल्द करें आवेदन…

CIPET Admission 2025: रायपुर में सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकैमिकल्स इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी (सिपेट) रायपुर में प्रवेश प्रक्रिया जारी है।

रायपुरMay 15, 2025 / 05:28 pm

Shradha Jaiswal

CIPET Admission 2025: सिपेट में प्रवेश के लिए आवेदन 29 मई तक, जल्द करें आवेदन...
CIPET Admission 2025: छत्तीसगढ़ के रायपुर में सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकैमिकल्स इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी (सिपेट) रायपुर में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। सिपेट में एडमिशन के लिए सिपेट एडमिशन टेस्ट-कैट 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
तीन वर्षीय डिप्लोमा इन प्लास्टिक्स टेक्नोलॉजी (डीपीटी), तीन वर्षीय डिप्लोमा इन प्लास्टिक्स मोल्ड टेक्नोलॉजी (डीपीएमटी), दो वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन प्लास्टिक्स प्रोसेसिंग एंड टेस्टिंग (पीजीडी-पीपीटी) में प्रवेश के लिए 29 मई तक आवेदन कर सकते हैं।

CIPET Admission 2025: पीजीडी-पीपीटी में बीएससी पास स्टूडेंट्स कर सकते आवेदन

डीपीटी और डीपीएमटी में 10वीं पास और पीजीडी-पीपीटी में बीएससी पास स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं। इसमें आयु की कोई सीमा तय नहीं की गई है। सिपेट में नए सत्र से एआई और मशीन लर्निंग की भी पढ़ाई होगी।
संस्थान में संचालित बीटेक इन प्लास्टिक इंजीनियरिंग में इसकी शुरुआत की जाएगी। इसमें छात्र-छात्राओं को एआई और मशीन लर्निंग के बारे में जानकारी दी जाएगी ताकि छात्र नए व लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से अपग्रेड रहे। बीटेक इन प्लास्टिक इंजीनियरिंग चार साल का कोर्स है, जिसमें 60 सीटें हैं।
.

Hindi News / Raipur / CIPET Admission 2025: सिपेट में प्रवेश के लिए आवेदन 29 मई तक, जल्द करें आवेदन…

ट्रेंडिंग वीडियो