महासमुंद जिले में अब तक 176 मिमी बारिश हो चुकी है। शुक्रवार को 13.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। महासमुंद विकासखंड में 1.0 मिमी, सरायपाली में 23.1 मिमी, बसना में 22.6 मिमी, पिथौरा में 17.8 मिमी, बागबाहरा में 8.2 मिमी, कोमाखान में 8.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। एक जून से अब तक महासमुंद में 189 मिमी, सरायपाली में 205 मिमी, बसना में 150 मिमी, पिथौरा में 188 मिमी, बागबाहरा में 181 मिमी व कोमाखान में 143 मिमी बारिश दर्ज की गई। जिले में औसत से अब तक 176 मिमी हो बारिश चुकी है। मौसम विभाग ने 6 और 7 जुलाई को आरेंज अलर्ट जारी किया है।
पिछले 24 घंटों में बिलासपुर और सरगुजा संभाग (Sarguja Division) में कई स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कोरिया, मनेन्द्रगढ़, भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर और कोरबा जिलों में जलभराव और
बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है।
रायपुर और प्रदेश के अन्य जिलों का मौसम कैसा रहेगा?
राजधानी रायपुर में अगले 24 घंटों तक आकाश पूरी तरह से मेघमय (cloudy sky) रहेगा और रुक-रुक कर वर्षा होती रहेगी। अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।