scriptCG Weather: मानसून की चल रही आंख मिचौली, अच्छी बारिश के लिए अभी करना होगा और इंतजार | Monsoon is playing hide and seek, we will have to wait more for good rain | Patrika News
भिलाई

CG Weather: मानसून की चल रही आंख मिचौली, अच्छी बारिश के लिए अभी करना होगा और इंतजार

CG Weather: दुर्ग संभाग में हल्की बौछारों का क्रम जारी रहेगा, लेकिन तेज वर्षा नहीं होगी। इससे पहले मंगलवार को दुर्ग जिले में पहले सुबह बदली छाई रही पर दोपहर में धूप खिल गई।

भिलाईJul 02, 2025 / 01:47 pm

Love Sonkar

CG Weather: मानसून की चल रही आंख मिचौली, अच्छी बारिश के लिए अभी करना होगा और इंतजार

मानसून की चल रही आंख मिचौली (Photo Patrika)

CG Weather: दुर्ग जिले में अच्छी बारिश के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। फिलहाल, छत्तीसगढ़ में सरगुजा और बस्तर संभाग वर्षा का मुय क्षेत्र है। दुर्ग और रायपुर संभाग के लिए अभी ऐसा कोई सिस्टम एक्टिव नहीं है, जो अच्छी बारिश को प्रबल बनाए। हालांकि दुर्ग संभाग में हल्की बौछारों का क्रम जारी रहेगा, लेकिन तेज वर्षा नहीं होगी। इससे पहले मंगलवार को दुर्ग जिले में पहले सुबह बदली छाई रही पर दोपहर में धूप खिल गई।
यह भी पढ़ें: प्रदेश में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, इन जिलों में ताबड़तोड़ बारिश के आसार, कई ट्रेनें हुई प्रभावित

धूप और बदली की आंखमिचौली दिनभर जारी रही। पहले दो दिन शनिवार और रविवार को दिनभर की झड़ी से जहां दुर्ग जिले के तापमान में गिरावट लाई थी, उसमें मंगलवार से दोबारा बढ़ोतरी तेज हो गई। अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री से बढ़कर 29.6 डिग्री पर पहुंच गया। इसमें दो डिग्री की बढ़ोतरी हुई।
ठीक ऐसे ही न्यूनतम तापमान भी एक डिग्री बढ़कर 22.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। दुर्ग संभाग में कहीं भी बारिश नहीं हुई। हालांकि 24 घंटों में सरगुजा और अंबिकापुर में 42.3 मिमी. और 50 मिमी. बारिश रिकॉर्ड की गई। रायपुर में 1.8 मिमी. वर्षा दर्ज की गई। बिलासपुर में भी 23.1 मिमी. बारिश हुई। इसके अलावा प्रदेश के शेष जिले मानसूनी बारिश के लिए तरसते रहे गए।

Hindi News / Bhilai / CG Weather: मानसून की चल रही आंख मिचौली, अच्छी बारिश के लिए अभी करना होगा और इंतजार

ट्रेंडिंग वीडियो