scriptCG News: मेडिकल कॉलेज के डीन से संविदा डॉक्टर ने की बदतमीजी, थमाया नोटिस, एक सप्ताह के अंदर देना होगा जवाब | CG News: Contract doctor misbehaved with dean of medical college | Patrika News
रायपुर

CG News: मेडिकल कॉलेज के डीन से संविदा डॉक्टर ने की बदतमीजी, थमाया नोटिस, एक सप्ताह के अंदर देना होगा जवाब

CG News: ‘पत्रिका’ की पड़ताल में पता चला है कि संविदा डॉक्टर प्रोफेसर के समकक्ष होने का दावा करते हुए डीन के पास अनुभव प्रमाणपत्र की भी मांग कर रहे थे, जिसे इनकार कर दिया गया।

रायपुरMay 06, 2025 / 10:38 am

Laxmi Vishwakarma

CG News: मेडिकल कॉलेज के डीन से संविदा डॉक्टर ने की बदतमीजी, थमाया नोटिस, एक सप्ताह के अंदर देना होगा जवाब
CG News: रायपुर. पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में डीन डॉ. विवेक चौधरी से पीएसएम के संविदा एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. कमलेश जैन द्वारा दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है। बदतमीजी से आहत डीन ने जैन को नोटिस थमा दिया है। इसमें उन्होंने एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।

संबंधित खबरें

CG News: संविदा डॉक्टर ने डीन से किया दुर्व्यवहार

स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है। डॉ. जैन को भेजे नोटिस के अनुसार मामला 30 अप्रैल का है। पत्रिका के पास डीन द्वारा डॉ. जैन व एचओडी पीएसएम को भेजे नोटिस की प्रति है। इसके अनुसार संविदा डॉक्टर ने बिना अनुमति के डीन कक्ष में प्रवेश किया। तब कई फैकल्टी व अन्य स्टाफ वहां मौजूद थे। तब संविदा डॉक्टर ने डीन से दुर्व्यवहार किया और अनर्गल आरोप लगाए।
डीन द्वारा बार-बार मना करने के बावजूद निरंतर दुर्व्यवहार किया गया। नोटिस में कहा गया है कि यह डॉ. जैन की हठधर्मिता, अनुशासनहीनता व अवज्ञा को परिलक्षित करता है। यही नहीं संस्था प्रमुख के प्रति असमान की भावना को भी प्रकट करता है।
यह भी पढ़ें

CG Medical College: छत्तीसगढ़ में खुलेगा 4 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज, 200 MBBS की बढ़ेंगी सीटें

डीन पर भेदभाव का आरोप

CG News: ‘पत्रिका’ की पड़ताल में पता चला है कि संविदा डॉक्टर प्रोफेसर के समकक्ष होने का दावा करते हुए डीन के पास अनुभव प्रमाणपत्र की भी मांग कर रहे थे, जिसे इनकार कर दिया गया। इससे जैन नाराज हो गए और डीन पर भेदभाव का आरोप लगाने लगे। पत्रिका ने पहले ही समाचार प्रकाशित कर एक डॉक्टर पर एचओडी बनने के लिए कुछ अधिकारियों से डीन को फोन लगाने संबंधी समाचार प्रकाशित किया था। तब डीन ने उक्त अधिकारी को खूब खरी खोटी सुनाई थी।

डॉ. जैन ने नहीं दिया रिस्पांस

इस मामले में जब पत्रिका ने डॉ. कमलेश का पक्ष जानने के लिए तीन बार मोबाइल फोन पर कॉल किया तो कोई रिस्पांस नहीं दिया। उन्होंने कॉल बैक भी नहीं किया।

Hindi News / Raipur / CG News: मेडिकल कॉलेज के डीन से संविदा डॉक्टर ने की बदतमीजी, थमाया नोटिस, एक सप्ताह के अंदर देना होगा जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो